CTET Social Science Practice MCQ: देश के लाखों युवा शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए हर वर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा में क्वालिफाई अभ्यर्थी देश के केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय जैसे स्कूलों में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होते हैं। यदि आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित होगा ।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे सामाजिक विज्ञान के ऐसे प्रश्न—Social Science Important MCQ For CTET Exam 2022
1. हम्पी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) यह कृष्णा-तुगभद्रा बेसिन में स्थित है
(b) यहां दीवारों के निर्माण में किसी सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया था
(c) महानवमी उत्सव हम्पी में मनाया जाता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
2. गैरीसन नगर से अभिप्राय है –
(a) किलेबंद बसाव जहां सैनिक रहते है ।
(b) उत्पादन केन्द्रों के माल को बेचा जाता है।
(c) एक महत्वपूर्ण व्यापारिक पतन नगर
(d) नगर से लगी हुई भूमि जो इसे माल की आपूर्ति करती है।
Ans- a
3. ‘कारखाना’ विषय को पढ़ाने के लिए सबसे उपयोगी विधि होगी
(a) एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखाना
(b) एक कहानी सुनाना
(c) किसी विशेष को निमंत्रित करना
(d) किसी औद्योगिक कारखाने की यात्रा आयोजित करना
Ans- a
4. निम्नलिखित मदों में से कौन-सी मद ‘कैलिको के नाम से जानी गई, जिसे पुर्तगाली भारत से यूरोप ले गए थे?
(a) मस्लिन (मलमल)
(b) फुटकर माल (पीस गुड्स)
(c) मसाले
(d) सूती कपड़े
Ans- d
5. भारतीय संसद की भूमिका एवं कार्यप्रणाली की समझ को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे उचित क्रियाकलाप है?
(a) युवा संसद का आयोजन
(b) विषय-वस्तु का पठन
(c) कार्यों एवं जिम्मेदारियों का प्रवाह आरेख
(d) संसद के अवरोध पर समाचार पत्र के लेखन पर चर्चा
Ans- a
6. ‘ओसाका’ क्या है –
(a) एक प्रकार का आकाशीय पिण्ड
(b) एक प्रकार का वस्त्र निर्माण केन्द्र
(c) स्थानान्तरित कृषि का प्रकार
(d) एक प्रकार की जनजाति
Ans- b
7. एशिया और अफ्रीका अलग होते हैं –
(a) स्वेज नहर व काला सागर द्वारा
(b) यूराल पर्वत व लाल सागर द्वारा
(c) भूमध्य सागर व लाल सागर द्वारा
(d) स्वेज नहर व लाल सागर द्वारा
Ans- c
8. वैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है –
(a) समुद्र के स्तर मापने के लिए
(b) वर्षा को मापने के लिए
(c) वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
9. भूमि की एक संकरी पट्टी जो दो भूखण्डों को जोड़ती है –
(a) खाड़ी
(b) द्वीप
(c) जलसंधि
(d) भूसंधि
Ans- d
10. मलोका है एक –
(a) एक प्रकार का घर
(b) एक प्रकार की जनजाति
(c) एक प्रकार की फसल
(d) वन्य जीव
Ans- a
Read More:-
CTET Exam: बार-बार पेपर में आने वाले ‘संस्कृत’के महत्वपूर्ण प्रश्न डाले एक नजर!