CTET 2023: ‘पर्यावरण’ के इन स्कोर बूस्टर सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!
EVS Practice Set For CTET Exam: वर्तमान समय में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंतिम चरण की परीक्षा का क्रम जारी है। अभी तक सीटेट परीक्षा की सभी सीटों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। यदि आप की भी परीक्षा अभी होना बाकी है, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह प्रश्न—CTET EVS Multiple Choice Questions
Q1. कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड और जल वाष्प को किस गैस के नाम से जाना जाता है ?/Carbon dioxide, methane, nitrous oxide and water vapor are known as which gas?
(a) जीवनदायी गैस/life-giving gas
(b) हरित गृह गैस/Green home gas
(c) फसल उत्पाद बढाने वाली गैस/Gas producing crop products
(d) समुद्री गैस/Marine Gas
Ans- b
Q2. BOD किस का सूचक है?/Whose BOD is an indicator of
(a) वायु प्रदूषक स्तर का /Air pollutant level
(b) नदी प्रदूषक स्तर का/River pollutant level
(c) अम्ल वर्षा स्तर का/Acid rain level
(d) समुद्र प्रदूषक स्तर का/sea level of pollutants
Ans- b
Q3. पृथ्वी पर जल की पूर्ति होती है?/Water is replenished on earth
(a) जल चक्र द्वारा/by water cycle
(b) ऑक्सीजन चक्र द्वारा/Oxygen cycle
(c) नाइट्रोजन चक्र द्वारा/by nitrogen cycle
(d) उपर्युक्त सभी/All of the above