CTET Exam: पिछले साल पूछे गए ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के कुछ चुनिंदा सवाल यहां पढें!
CTET Previous Year Question: अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए दिसंबर माह में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थि केंद्रीय विद्यालय एवं राज्य में होने वाली सरकारी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की पात्र होते हैं। ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक हो जाता है। इस आर्टिकल में हम विगत वर्ष पूछे गए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप जान पाएंगे की परीक्षा में किस लेवल के सवाल पूछे जाते हैं।
सीटीईटी परीक्षा में पूछे गए CDP के कुछ ऐसे प्रश्न—CDP CTET Previous Year Question
Q.1 किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में ‘सांस्कृतिक उपकरण’ एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ?
A. अल्बर्ट बन्डुरा
B. बी. एफ. स्किनर
C. लेव वायगोत्स्की
D. जीन पियाजे
Ans- C
Q. 2 अधिगम, एक ————– और ————- प्रक्रिया है।
A. सरल; व्यक्तिगत
B. जटिल ; निष्क्रिय
C. जटिल ; सक्रिय;
D. सरल; रैखिक
Ans- C
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण विद्यार्थियों को अधिगम के लिए अभिप्रेरित करने के लिए प्रभावशाली पद्धति है।
A. वे कार्य देना जो कि बहुत सरल हों।
B. प्रतियोगिताओं के लिए बहुत से अवसर उत्पन्न कराना।
C. पाड़ उपलब्ध कराना विशेषकर जब विद्यार्थी कोई नया कौशल सीख रहे हों ।
D. सीखने से ज्यादा कार्य पूर्ण करने पर बल देना