CTET Math Practice MCQs: यदि शामिल होने जा रहे हैं सीटेट परीक्षा में तो ‘गणित’ के इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें!
CTET Exam Math Practice MCQs: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET 2022 के लिए वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया का क्रम जारी है। ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं। वह 24 नवंबर से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीटेट परीक्षा के सोलवे संस्करण का आयोजन ऑनलाइन मोड में दिसंबर से जनवरी माह में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। अब परीक्षा में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे। यहां पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गणित का प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि आप अपनी तैयारी के स्तर को चेक कर पाए।
गणित के ऐसे सवाल ही पूछे जाएंगे सीटेट परीक्षा में—Math Practice Test For CTET Exam 2022
1. गणित के प्राथमिक पाठ्यक्रम में प्रतिचित्रण’ का परिचय देने का मुख्य प्रयोजन है
A. त्रिविम विचार क्षमता को प्रोत्साहन देना । –
B. आनुपातिक विवेचन को प्रोत्साहन देना ।
C. विषय को सरल और रुचिकर बनाना ।
D. संख्याओं की नीरसता को समाप्त करना ।
(1) A और C
(2) A और D
(3) A और B
(4) B और C
Ans- 3
2. हरीश 18:40 बजे अपनी यात्रा शुरू की और 22:20 बजे समाप्त की यात्रा पूरा करने में लिया गया समय है
(1) 3 घंटे 20 मिनट
(2) 3 घंटे 40 मिनट
(3) 3 घंटे 80 मिनट
(4) 4 घंटे 40 मिनट
Ans- 2
3. एक रेलगाड़ी दिल्ली से 29 अगस्त, 2019 को 16: 30 बजे प्रस्थान करती है और अपने गंतव्य पर 31 अगस्त को 08:45 बजे पहुंचती है। इस यात्रा का कुल समय है