Site icon Education Gyan

CTET 2022-23: सीटीईटी पेपर 2 में पूछे जाने वाले SST से जुड़े कुछ 15 रोचक सवाल, यहां पढ़िए

CTET Paper 2 SST MCQ Test: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे, अगर आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं , तो यहां पर हम आपके लिए सामाजिक विज्ञान पर आधारित मॉडल पेपर (CTET Paper 2 SST MCQ Test) लेकर आए हैं । जो कि आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामाजिक विज्ञान के यह प्रश्न—SST Most Expected MCQ Test For CTET Exam

Q1. किसी भी व्यक्ति को धर्म, मूलवंश इत्यादि के आधार पर किसी सार्वजानिक स्थान के उपयोग से वंचित करना निम्न में से किस अनुच्छेद का उल्लंघन होगा ? 

Denying any person the use of a public place on the basis of Religion, Race etc. would be a violation of which of the following article?

a) Art. 15

b) Art. 17

c) Art. 19

d) Art. 21

Ans- a 

Q2. समुद्रगुप्त ने किन शासकों के प्रति “राज्य अधिग्रहण की नीति अपनायी?/Samudragupta adopted a “state acquire policy” towards which rulers?

a) आर्यवर्त/Aryavart

b) दक्षिणापथ/Dakshinapatha

c) असम और बंगाल/Assam and Bengal

d) श्रीलंका/Sri Lanka

Ans- a 

Q3 “जन औषधि मेडिकल स्टोर”, केंद्रीय सरकार द्वारा आरम्भ किये गए मेडिकल स्टोर हैं। इसका उद्देश्य है -/”Jan Aushadhi Medical Store” is a medical store started by the central government. Its objective is –

a) सभी को मुफ्त दवाइयाँ प्रदान कराना/To provide free medicines to all

b) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए दवाइयाँ उपलब्ध कराना/To provide medicines to people living below the poverty line 

c) जेनेरिक नाम वाली दवाइयों को सस्ते दामों में उपलब्ध कराना /To provide generic medicines at affordable prices

d) आयुर्वेद को बढ़ावा देना/To promote Ayurveda.

Ans- c 

Q4. निम्नलिखित पर विचार कीजिये /Consider the following:

A. मुग़ल राजाओं को उत्तराधिकार के युद्धों का सामना करना पड़ा।/Mughal kings often faced wars of succession.

B. मुग़लों ने उत्तराधिकार की तैमूरी प्रथा को अपनाया नहीं था।/The Mughals did not adopted the Taimuri system of succession.

a) A सही है और B गलत 

b) A गलत है और B सही

c) A और B दोनों सही है

d) A और B दोनों गलत है।

Ans- a 

Q5. निम्न में से किस अधिकारी का कार्य “जमीन को मापना और उसका रिकॉर्ड रखना होता है?/Which of the following officer’s task is to “measure the land and keep a record of it”?

a) जिलाधिकारी/District Magistrate

b) ग्राम सचिव/Secretary of Gram Sabha 

c) पटवारी/ Patwari

d) सरपंच/Sarpanch

Ans- c 

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बाबर के विषय में सत्य नहीं है? /Which of the following statements is not true about Babar?

1. सफविदों के आक्रमण की वजह से उसे अपनी पैतृक गद्दी छोड़नी पड़ी।/He was forced to leave his ancestral throne due to the invasion of Safavids.

2. उसने दिल्ली पर अपने राजत्व के जन्मसिद्ध अधिकार का दावा किया।/He claimed the birthright of his kingship over Delhi.

a) Only 1

b) Only 21

c) Both 1 & 2

d) Neither 1 nor 2

Ans- b 

Q7. डिब्रूगढ़ और कन्याकुमारी के मध्य नयी रेल सेवाएं आरम्भ करने का निर्णय किस सरकार द्वारा लिया जायेगा?/Which government will take the decision to start new rail services between Dibrugarh and Kanyakumari ?

a) केंद्र सरकार /Central Government

b) राज्य सरकार/State Government

c) स्थानीय सरकार/Local Government

d) राज्य और स्थानीय सरकार के सहयोग से /In collaboration with State and Local Government

Ans- a 

Q8. बिदरी कला के शिलकर किन धातुओं की जड़ाई के लिए प्रसिद्द थे?/The craftspersons of Bidari Art were famed for their inlay work of –

a) सोना और चाँदी/Gold and Silver

b) चाँदी और ताँबा/ Silver and Copper

c) काँस्य और चाँदी/Bronze and Silver 

d) काँस्य और लोहा/Bronze and Iron

Ans-  b

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?/Which of the following statements is true? 

a) राजतन्त्र में देश के नागरिकों को निर्णय लेने की स्वतंत्रता होती है। /Citizens of the country have the freedom to take decisions in a monarchy.

b) राजतन्त्र में राजा या रानी द्वारा लिए गए निर्णयों पर जनता प्रश्न उठा सकती है।/The public can question the decisions taken by the king or queen in the monarchy.

c) लोकतंत्र में एक संस्था के पास शासन करने की सम्पूर्ण स्वतंत्रता होती है।/In democracy, an institution has complete freedom to govern.

d) लोकतंत्र में जनता अपनी सत्ता का हस्तांतरण करती है। /In democracy, the public transfers their power.

Ans- d 

Q10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये. /Consider the following statements-

1. अहोम जनजाति के लोग 13वीं सदी में म्यांमार से आकर ब्रह्मपुत्र नदीघाटी में बस गए।/The Ahoms migrated to the Brahmaputra valley from present-day Myanmar in the thirteenth century.

2. अहोम राज्य बेगार पर निर्भर था और बेगारी करने वाले मजदूरों को पाइक कहा जाता था।/he Ahom state depended upon forced labour. Those forced to work for the state were called paiks,

a) Only statement 1 is true

b) Only statements 2 is true. 

c) Both statements are true.

d) Both statements are wrong

Ans- c

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित है? /Which of the following is correctly matched?

1. जोहार – आदिवासी अभिवादन/Johar – Tribal Greetings

2. फ़नैक – स्थानीय परिधान/Phanek – Local Dress

3. केसर सागा – लद्दाख का मूल ग्रन्थ /Kesar Saga – Original Text of Ladakh

a) 1 & 2

b) 1 & 3

c) 2 & 3

d) 1,2,3

Ans- a

Q12. निम्न में से कौन सा हड़प्पा स्थल “कच्छ के रण” में स्थित था?/Which of the following Harappan site was located in “Rann of Kutch”?

a) लोथल/Lothal

b) गँवेरीवाला/Ganweriwala 

c) मोहनजोदाड़ो/Mohenjo Daro 

d) धौलावीरा/Dholavira

Ans- d 

Q13. निम्नलिखित कथनों में कौन सत्य है- / Which of the following is true in the following statements –

1. अलवार और नयनार संतों में अस्पृश्य जातियों से सम्बंधित व्यक्ति भी शामिल थे। /Alwar and Nayanar saints also included persons belonging to untouchable castes.

2. इन संतों ने सभी धर्मों की समानता की बात की।/ These saints spoke of equality of all religions.

3. इन्होंने संगम साहित्य को अपनी भक्ति मूल्यों का आधार बनाया।/ He made Sangam literature the basis of his devotional values.

a) 1 & 2

b) 1 & 3

c) 2 & 3

d) 1,2,3

Ans- b 

Q14. “भारतीय एकता कोई बाहर से थोपी हुई चीज़ नहीं है….. इसमें विविधता को पहचाना और और प्रोत्साहित किया जाता है।” इस कथन का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?/ “Indian unity is not something imposed from the outside…. every variety acknowledged and even encouraged.” who said above statement?

a) महात्मा गाँधी/ Mahatma Gandhi 

b) वल्लभ भाई पटेल/ Vallabh Bhai Patel

c) रविंद्र नाथ टैगोर / Ravindra Nath Tagore 

d) जवाहर लाल नेहरू/ Jawahar Lal Nehru

Ans- d 

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है? /Which of the following is not well matched?

1. महात्मा गाँधी – वोट देने की समानता की माँग/Mahatma Gandhi – Demand for equality in voting

2. जुलू – अफ्रीका की स्थानीय भाषा / Zulu – Local language of Africa

3. नेल्सन मंडेला – नस्लीय भेदभाव की समाप्ति/ Nelson Mandela – End of racial discrimination

a) Only 1

b) Only 3

c) 1 & 2

d) 1 & 3

Ans- b 

यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ”सामाजिक विज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (CTET Paper 2 SST MCQ Test) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?

Read More:-

CTET 2022-23: ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं

CTET Sanskrit Pedagogy: परीक्षा में बेहद काम आने वाले हैं ‘संस्कृत पेडागोजी’ के यह प्रश्न अभी पढ़े!

Exit mobile version