CDP Expected Questions for CTET July 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जल्द ही सीटीईटी जुलाई 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएग. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
यहां हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (Child development and pedagogy) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं यह सवाल पिछली क्रिकेट परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ऐसे में आप इन सवालों का अध्ययन कर सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी कर पाएंगे.
CTET परीक्षा में पूछे जाएँगे बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये प्रश्न- CDP Expected Questions for CTET July 2022
Q.1 निम्न में से कौन-सा सीखने की शैली का एक उदाहरण है?
(a) संग्रहण
(c) स्पर्श-सम्बन्धी
(b) तथ्यात्मक
(d) चाक्षुष
Ans : (d)
व्याख्या- चाक्षुष अर्थात् जिसका बोध नेत्र से हो। इस प्रकार | सीखने का एक उत्तम उदाहरण चाक्षुष शैली हो सकता है। बालक | • शैली के माध्यम से किसी कार्य या व्यवहार का प्रत्यक्षीकरण इस करता बालक है फिर वह उस व्यवहार का अनुकरण करता है जो एक के सीखने के लिए सर्वोत्तम विधि है।
Q.2 प्रकृति-पोषण विवाद निम्नलिखित में से सम्बन्धित है ?
(a) व्यवहार एवं वातावरण
(b) वातावरण एवं जीव विज्ञान
(c) वातावरण एवं पालन-पोषण
(d) आनुवांशिकी एवं वातावरण
Ans : (d)
व्याख्या- यहाँ पर प्रकृति शब्द व्यक्ति की आनुवांशिकी संरचना से संबंधित है, जो उसे जन्म से ही प्राप्त है तथा पोषण शब्द वातावरण से संबंधित है जिसमें व्यक्ति वृद्धि व विकास करता है। किसी भी व्यक्ति के विकास में इन दोनों का योगदान है। अतः आनुवांशिकी संरचना तथा पोषण से सम्बन्धित है।
Q.3 ध्वनि-सम्बन्धी जागरूकता निम्नलिखित में से किस क्षमता से सम्बन्धित है?
(a) सही-सही व धाराप्रवाह बोलना
(b) जानना, समझना व लिखना।
(c) व्याकरण के नियमों में दक्ष होना
(d) ध्वनि संरचना पर चिन्तन करना व उसमें हेर-फेर करना
Ans : (d)
व्याख्या- ध्वनि संबन्धी जागरुकता, ध्वनि संरचना पर चिंतन करने व उसमें हरे-फेर करने से सम्बन्धित है।
Q.4 मानव विकास…………है।
(a) गुणात्मक
(b) कुछ सीमा तक अमापनीय
(c) मात्रात्मक और गुणात्मक दोनों
(d) मात्रात्मक
Ans : (c)
व्याख्या- मानव विकास मात्रात्मक एवं गुणात्मक दोनों होता है। मानव विकास जीवन पर्यन्त चलता है। व्यक्ति के गर्भ में होने से लेकर मृत्यु तक विकास की यह प्रक्रिया चलती रहती है, तो इसलिए इसे मापा जा सकता है। इस प्रकार यह मात्रात्मक है और साथ ही यह गुणात्मक भी है क्योंकि वृद्धि के रूकने के बाद कई चीजों में परिवर्तन होता रहता है।
Q.5 एक शिक्षक कक्षा के कार्य को एकत्र करता है और उन्हें पढ़ता है, उसके बाद योजना बनाता है और अपने अगले पाठ को शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समायोजित करता है। वह कर रहा/रही है।
(a) सीखने के रूप में आकलन
(b) सीखने के लिए आकलन
(c) सीखने के समय आकलन
(d) सीखने का आकलन
Ans : (b)
व्याख्या- एक शिक्षक कक्षा के कार्य को एकत्र करता है और उन्हें पढ़ता है, उसके बाद योजना बनाता है और अपने अगले पाठ को शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समायोजित करता है अतः वह सीखने के लिए आकलन कर रहा है। अतः शिक्षक कक्षा का आकलन स्वयं करेगा।
Q.6 कक्षा-कक्ष में जेंडर (लिंग) विभेद-
(a) शिक्षार्थियों के हासोन्मुख प्रयासों अथवा निष्पादन का कारण बन सकता है।
(b) पुरुष शिक्षार्थियों के वृद्धि-उन्मुख प्रयासों अथवा निष्पादन का कारण बन सकता है।
(c) महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों के द्वारा अधिक किया जाता है
(d) शिक्षार्थियों के निष्पादन को प्रभावित नहीं करता है।
Ans : (a)
व्याख्या- कक्षा में लिंग भेद पक्षपात, भेदभाव की भावना को उत्पन्न करेगा, तथा छात्रों में न्यूनता व हीनता की भावना विकसित होने के कारण उनका सम्पादन अच्छा नहीं हो पाता, जिससे छात्रों/छात्राओं में द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।
Q.7 किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया?
(a) एल्फ्रेड बिने
(b) चार्ल्स एडवर्ड स्पीयरमैन
(c) रॉबटे स्टर्नबर्ग
(d) डेविड वैश्लर
Ans : (a)
व्याख्या- प्रथम बुद्धि परीक्षण एल्फ्रेड बिने द्वारा विकसित किया गया। उन्हें बुद्धि परीक्षण के जन्मदाता के रूप में भी जाना जाता है।
Q.8 निम्न में से कौन-सा समाजीकरण की निष्क्रिय एजेंसी है?
(a) परिवार
(d) स्वास्थ्य क्लब
(c) सार्वजनिक पुस्तकालय
(b) ईको क्लब
Ans : (c)
व्याख्या- परिवार, ईको क्लब व स्वास्थ क्लब सामाजीकरण की सक्रिय संस्थाएँ हैं। जहाँ व्यक्ति दूसरों के साथ संप्रेषण के माध्यम सामाजिक बनता है तथा अपने विचारों को दूसरो के साथ बाँटता है। परन्तु यह सार्वजनिक पुस्तकालय में अधिक सम्भव नहीं है।
Q.9 संज्ञानात्मक विकास निम्न में से किसके द्वारा समर्थित होता है?
(a) उन गतिविधियों को प्रस्तुत करना जो पारंपरिक पद्धतियों को सुदृढ़ बनाती हैं।
(b) एक समृद्ध और विविधतापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना।
(c) सहयोगात्मक की अपेक्षा वैयक्तिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना
(d) जितना संभव हो उतनी आवृत्ति से संगत और सुनियोजित परीक्षाओं का आयोजन करना
Ans : (b)
व्याख्या- किसी भी प्रकार का मानव विकास एक समृद्ध और विविधापूर्ण वातावरण में समर्थित हो सकता है, तो यही बात संज्ञानात्मक विकास के संबंध में कहीं जा सकती है।
Q.10 ………… प्रेरणाएँ अनुभूतियों के संतुष्टिकरण की अवस्थाओं तक पहुँचने और वैयक्तिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की आवश्यकता को सम्बोधित करती है।
(a) भावात्मक
(b) संरक्षण-उन्मुखी
(d) प्रभावी
(c) सुरक्षा- उन्मुखी
Ans : (a)
व्याख्या- भावात्मक प्रेरणाएँ व्यक्ति की भावनाओं से सम्बन्धित होती है, जो व्यक्ति को उसका लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभिप्रेरित करती है।
Read More:
CTET 2022: अगली सीटीईटी परीक्षा जल्द, बालविकास शिक्षा शास्त्र के इन सवालों से जाने परीक्षा का लेवल