CTET MATHS PRACTICE MCQ: ‘गणित’ के इन सवालों को करें हल और चेक करें सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेबल!
CTET Maths Practice MCQ: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के बीच में किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। अगर आपने भी इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम गणित का प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है।
सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें—Maths Multiple Choice Questions For CTET Exam
1. गणित शिक्षण के दौरान बालकों को कोई पाठ पढ़ाने से पूर्व एक शिक्षक को किसका ज्ञान प्राप्त कर लेना आवश्यक होता है-
(a) सम्बन्धित पाठ् के उद्येश्य
(b) सम्बन्धित पाठ की शिक्षण विधियों का
(c) सम्बन्धित पाठ की प्रश्न का
(d) कोई नहीं
Ans- a
2. प्राथमिक कक्षाओं में बच्चे गणित में क्या सीखत है, इसके आकलन का ध्यान किस पर नहीं होना चाहिए-
(a) तर्क कौशल का विकास
(b) गणितीय अवधारणाओं को समझना
(c) गणितीय भाषा का विकास
(d) गणित की समस्याओं को जवाब देने में सटीकता
Ans- d
3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘संकल्पना मानचित्र के बारे में सत्य नहीं है-
(a) संकल्पना मानचित्र नए शिक्षण का पूर्व ज्ञान से जोड़ने में सहायक है
(b) संकल्पना मानचित्र अन्तःसम्बन्धित अवधारणाओं और उन्हें जोड़ने वाले लिंक का संग्रह प्रस्तुत करते है
(c) संकल्पना मानचित्र केवल शिक्षकों द्वारा बनाया जाना चाहिए
(d) संकल्पना मानचित्र प्रकृति में पदानुक्रमित है