CTET MCQ on NEP 2020: हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ से जुड़े सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न!
CTET National Education Policy 2020 MCQ:केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाना है। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में प्रतिदिन लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यहां पर हम परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर नियमित रूप से आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं.
इसी श्रंखला में आज हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस टॉपिक से पेपर में 1से 2 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ लेना चाहिए, जिससे अच्छे अंकों के साथ सीधे परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़े प्रश्नों को जरूर पढ़ें—National Education Policy 2020 Objected Type Questions For CTET Exam
1. NEP 2020 में असुमेलित है-
A बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान पर बल
B लचीलापन व बहु विषयक शिक्षा पर बल
C अवधारणात्मक समय, समग्र शिक्षा व रचनात्मक पर बल
D योगात्मक मूल्यांकन को आधार माना
Ans- A
2. NEP 2020 में एस ई डी जी समूह के बारे में सुझाव के में सुझाव दिया गया-
A दुरस्थ शिक्षा कार्यक्रम का विस्तार
B व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम
C सिविल सोसायटी व स्वंयसेवी प्रयासों को बल
D उपरोक्त सभी
Ans- D
3. सही है NEP के चतुर्थ अध्याय के अ
1. बोर्ड परीक्षा में सेमेस्टर व दो बार परीक्षा देने का प्रावधान
2. राष्ट्रीय मूल्यांकन केन्द्र परख की स्थापना
3. विशेष प्रतिभावन बालकों के लिए पुरक संवर्धन कार्यक्रम