CTET Previous Year Question: पिछले वर्ष पूछे गए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़े
CTET CDP Previous Year Question: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 को लेकर अभी अभ्यर्थियों के मन में संशय बरकरार है। दिसंबर में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है। आशा की जा रही है कि इस माह के अंत तक परीक्षा को लेकर कोई नवीनतम अपडेट सामने आए। यदि आप भी सीटेट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि विगत वर्ष में पूछे जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों के माध्यम से यह पता चल पाएगा कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में विगत वर्ष पूछे गए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के प्रश्न—Child Development and Pedagogy Previous Year Question For CTET 2022
1. सीखने की प्रक्रिया में, अभिप्रेरणा –
A. पिछले सीखे हुए को नए अधिगम से अलग करती है
B. शिक्षार्थियों को एक दिशा में सोचने के योग्य बनाती है
C. शिक्षार्थियों में सीखने के प्रति रुचि का विकास करती है।
D. शिक्षार्थियों की स्मरण शक्ति को पैना बनाती है।
Ans- C
2. शिक्षा के क्षेत्र में ‘पाठ्यचर्या’ शब्दावली …………..की ओर संकेत करती है।
A. शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
B. कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री
C. विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
D. मूल्यांकन प्रक्रिया
Ans- C
3. निर्जीव वस्तुओं का सजीव गुण देने वाली प्रकृति का पियाजे ने क्या नाम दिया है
A. कल्पना
B. केन्द्रीकरण
C. सजीव चिंतन
D. वस्तु स्थैर्य