CTET 2022: ‘पर्यावरण’ के अंतर्गत मानचित्र पर आधारित के ऐसे सवाल सीटेट परीक्षा मे जरूर पूछे जाएंगे!
CTET EVS Question Based On Map: सीबीएसई द्वारा शिक्षकों की पात्रता जांच करने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय सरकारी विद्यालयों में सरकारी शिक्षक भर्ती मे आवेदन देने के पात्र माने जाते हैं। सीटेट परीक्षा इस बार 15 दिसंबर के बाद से आयोजित कराई जा सकती है, इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही है जो कि 24 नवंबर तक चलेगी। यदि आप शिक्षक बनने की अपनी इच्छा से इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हमने परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन पर आधारित मैप से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आप परीक्षा में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें, ताकि बेहतर अंकों के साथ परिणाम अर्जित किए जा सके।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले मानचित्र पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—EVS Important Question Based On Map For CTET Exam
1. आप X पर स्थित हैं और आपका विद्यालय Y पर स्थित है। आपके घर से आपके विद्यालय . तक जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। अतः आप पहले A पर जाते हैं जो X के ठीक उत्तर में 30 मी दूरी पर है, फिर आप B पर जाते हैं जो A के ठीक पश्चिम में 40 मी दूरी पर है, फिर आप C पर जाते हैं जो B ठीक उत्तर में 30 मी दूरी पर है और अन्त में आप Y पर अपने विद्यालय पहुंचते हैं, जो C के ठीक पश्चिम में 140 मी दूरी पर है। विद्यालय के सापेक्ष आपके घर की सही दिशा क्या ?
A. ठीक पूर्व
B. दक्षिण – पूर्व
C. उत्तर पश्चिम
D. ठीक दक्षिण
Ans- B
2. किसी डॉक्टर का घर X पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है। डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। अतः डॉक्टर पहले A पर जाते हैं जो x के ठीक पूर्व में 600m की दूरी पर है, फिर वह B पर जाते है जो A के ठीक दक्षिण में 450m की दूरी पर है, फिर वह C पर जाते हैं जो B के ठीक पश्चिम में 120m की दूरी पर है और अन्त में वह Y पर अपने अस्पताल पहुंचते हैं जो C के ठीक उत्तर में 90m की दूरी पर है। अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर के घर की सही दिशा क्या है ?
A. उत्तर पूर्व
B. उत्तर – पश्चिम
C. दक्षिण – पूर्व
D. दक्षिण – पश्चिम
Ans- B
3. निम्नलिखित में से कौन से राज्य जम्मू और कश्मीर के पड़ोसी – राज्य हैं ?
A. उत्तराखंड, राजस्थान
B. हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड
C. हिमाचल प्रदेश, पंजाब
D. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश.