Site icon Education Gyan

CTET 2022 Scoring Topics List: इन टॉपिक्स को पढ़कर एक बार में निकालें CTET एग्जाम, यहीं से पूछे जाते हैं सवाल

CTET 2022 Most Scoring Topics List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट के 12वे संस्करण का आयोजन दिसंबर व जनवरी माह में ऑनलाइन CBT मोड में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। शिक्षक बनने के लिए देश के लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल होंगे।

सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास लगभग 6 सप्ताह का समय है इतने कम समय में सीटेट परीक्षा की तैयारी करना अभ्यर्थियों के लिए आसान नहीं होगा, परंतु एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कुछ खास टॉपिक को पढ़कर परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है। यहां हम उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स (CTET 2022 Scoring Topics List) के बारे में चर्चा करेंगे जिनसे परीक्षा में हमेशा ही प्रश्न पूछे जाते हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पहले जान लें क्या है परीक्षा का पैटर्न?

जैसा कि आप जानते हैं सीटेट में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं, ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए paper-2 पास करना होता है। दोनों ही पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

CTET PAPER-1 Exam Pattern (CLASS 1 to 5)

CTET SubjectsNumber of QuestionsTotal Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language-I (compulsory)3030
Language-II (compulsory)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

CTET PAPER-2 Exam Pattern (CLASS 6 to 8)

CTET SubjectsNumber of QuestionsTotal Marks
Child Development & Pedagogy (compulsory)3030
Language-I (compulsory)3030
Language II (compulsory)3030
Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher)ORSocial Studies/ Social Science (for Social Studies/Social Science teacher)or any one of the above (iv)/(v) – for teacher of any other subject6060
Total150150

पेपर 1 तथा पेपर 2 में कॉमन होते हैं  ये सब्जेक्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के पेपर 1 तथा पेपर 2 में Child Development and Pedagogy, Language-I / Language-II कॉमन सब्जेक्ट होते हैं जिनका सिलेबस भी बिल्कुल सामान है, हालांकि पेपर 2 में प्रश्नों का स्तर paper 1 की अपेक्षा थोड़ा सा कठिन होता है।

common subjects in CTET PAPER 1 & PAPER 2

CTET Exam December 2022 Most Scoring Topics for Paper 1 and Paper 2

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नीचे कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक्स दिए गए हैं जहां से हमेशा ही प्रश्न पूछे जाते हैं लिहाजा अभ्यर्थियों को इन टॉपिक को जरुर पढ़ लेना चाहिए।

TOPIC NAME- Primary & Elementary Children

TOPIC NAME- Maths Pedagogy

TOPIC NAME- English Pedagogy

TOPIC NAME- Environmental Studie 

TOPIC NAMEHindi Pedagogy

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल-

CTET 2022: ‘संस्कृत पेडागोजी’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में!

CTET 2022 CDP: विगत वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में वाइगोत्सकी के सिद्धांत से पूछे गए, 15 महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़िए

Exit mobile version