CTET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़े!
CTET Child Development and Pedagogy: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के लिए अब परीक्षा में महज कुछ सप्ताह का समय ही शेष रह गया है। दिसंबर से जनवरी माह में आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। अगर आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जुड़े कुछ प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के यह सवाल—Child Development and Pedagogy Important Questions For CTET 2022
1. ‘व्यवसाय’ के संप्रत्यय को पढ़ाते समय, मोनिका ने विद्यार्थियों को पुरुष और महिलाओं को गैर-पारम्परिक कार्य करते हुए फ्लैश कार्ड दिखलाये इस युक्ति से उसके छात्रों में –
1. जैन्डर रूढ़िवादिता को प्रोत्साहन मिलेगा।
2. जैन्डर रूढ़िवादिता में लचीलेपन को प्रोत्साहन मिलेगा।
3. जैन्डर तारतम्यता को प्रोत्साहन मिलेगा।
4. जैन्डर आधारित प्रतिमान का निर्माण होगा।
Ans- 2
2. सृजा को पूरा यकीन है कि वह गणित की आगामी परीक्षा में पिछली बार की तरह ही असफल होगी और इसलिए उसने उस विषय में मेहनत करनी छोड़ दी है। वैसे भी. उसकी शिक्षिका को उससे मंद अपेक्षाएँ ही हैं। इससे आप सृजा के बारे में क्या अनुमान लगा सकते हैं?
1. वह आलसी है और बहाने बनाती रहती है।
2. अधिगम असाध्यता का अनुभव कर रही है।
3. वह पलायनवादी प्रवृत्ति की है।
4. वह एक विवेकपूर्ण निर्णय लेने वाली विदयार्थी है।
Ans- 2
3. बिंदु अपने आप से परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए बहत उत्साहित रहती हैं। वह मौलिक एवं अपसारी समाधानों को खोज कर लाती है। ये गुण किसकी ओर संकेत करते हैं?
1. स्वकेंद्रीयता
2. सृजनात्मकता
3. बाह्य अभिप्रेरणा
4. संज्ञानात्मक विलंबता