CTET: यदि शामिल होने वाले हैं सीटेट परीक्षा में तो ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इन सवालों पर डालें एक नजर
CTET Sanskrit Pedagogy Practice Set: सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए अब महज कुछ ही सप्ताह का समय शेष रह गया है सीबीएसई के द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह में किया जाना है गौरतलब है कि विगत वर्ष से इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाना लगा है।अगर आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम संस्कृत भाषा शिक्षण से जुड़े मॉडल प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो की परीक्षा में आपको अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने में बेहद मददगार साबित हो सकते हैं।
संस्कृत शिक्षण शास्त्र से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न
Q. 1 मौन – वाचनस्य अभ्यासः भवितव्यः
(A) यदा-कदा
(B) अनियमितरूपेण
(C) रात्रि-समये
(D) नियमितरूपेण
Ans- D
Q.2 संस्कृतभाषाशिक्षणस्य यत् प्रथमम् उद्देश्यं भवति
(A) सांस्कृतिकम्
(B) ग्रहणात्मकत्वम्
(C) कलात्मकत्वम्
(D) अभिव्यक्तित्वम्
Ans- D
Q. 3 संस्कृतभाषायाः शिक्षणं कथं भवेत् ?
(A) संश्लेषणात् विश्लेषणं प्रति
(B) सरलात् कठिनं प्रति
(C) कठिनात् सरलं प्रति
(D) सूक्ष्मात् स्थूलं प्रति