CTET EVS Pedagogy: ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ के इन सवालों से चेक करें सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेवल!
CTET EVS Pedagogy IMP MCQ: देश के केंद्रीय विद्यालयों में टीचरों की नियुक्ति से पहले शिक्षकों की पात्रता जांचने के लिए सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष प्रारंभिक परीक्षा के रूप में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित कराई जाती है। इस बारियां परीक्षा दिसंबर माह से स्टार्ट की जाएगी जो कि 1 महीने तक कई चरणों में चलेगी। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ कर दी गई है जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी, इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। अगर आप भी टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हो तो आर्टिकल मे दिए गए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवे, ताकि बेहतर परिणाम अर्जित किए जा सके।
पर्यावरण शिक्षण शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न—Top 15 EVS Pedagogy Questions For CTET Exam
1. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प पर्यावरण अध्ययन की विषयवस्त में सम्मिलित नहीं किया जाता / Which one of the following choice is not included in the content of environmental study?
(a) वन संरक्षण / Forest conservation
(b) राजनीतिक संरक्षण / Political conservation
(c) जल संरक्षण / Water conservation
(d) मृदा संरक्षण / Soil conservation
Ans- b
2. छोटी कक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन विषय में रुचि उत्पन्न करने के लिए पढ़ाने का तरीका होना चाहिए / To create interest in subject Environment Studies in lower classes, the teaching method used, must be
(a) आगमन / Inductive
(b) मनोरंजक एवं डेल सम्बन्धी / Recreative and game related
(c) रटने का / Cramming
(d) निगमन का / Deductive
Ans- b
3. पर्यावरण अध्ययन के अधिगम का सिद्धान्त कौन सा है / Which is the principle of Learning Environment Study
(a) आवश्यकता का सिद्धान्त / Principle of necessity
(b) उपयोगिता का सिद्धान्त / Principle of utility
(c) जीवन से सम्बन्धित होने का सिद्धान्त / Principle of relationship with life
(d) ये सभी / All of these