CTET 2021: Learning Disability Based MCQ TET परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है ये सवाल
CTET 2021 (Learning Disability MCQ for CTET): शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों भर्ती 16 दिसंबर 2021 से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने परीक्षा की तिथि तथा एग्जाम शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात प्राप्त कर पाएंगे। सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के इन शेष दिनो में अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए आप हमारे द्वारा रोजाना शेयर किए जा रहे महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन जरूर करें। आज हम सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 के महत्वपूर्ण विषय CDP (Child Development and Pedagogy) के अंतर्गत Learning Disability से संबंधित सवाल शेयर कर रहे हैं जो सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इन सवालों को पढ़कर आप परीक्षा में 1 से 2 अंक हासिल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा इस बार ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित की जाने वाली है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अनुभव नहीं है वे CBSE द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल मॉक टेस्ट का अभ्यास करके ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न से रूबरू हो सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें(CTET Mock Test)..
CTET परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है “अधिगम अक्षमता” पर आधारित ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लेवें— Learning Disability Based MCQ TEST for CTET Paper 1 and paper 2 (In Hindi & English)
Q1. आर्थोपेडिक रूप से बिगड़ा बच्चों को ____ होने की संभावना है? (OrthoPedically impaired children likely to have.)
(a) पोलियोमाइलाटिस(poliomyelitis)
(b) डिस्थीमिया( Dysthymia)
(c) डिस्केल्कुलिया (Dyscalculia)
(d) डिस्लेक्सिया (Dyslexia)
Ans:-(a)
Q2. निम्नलिखित में से कौन एक विशिष्ट अधिगम विकलांगता का उदाहरण है? (which of the following is an example of a specific learning disability?)
(a) मानसिक मंदता (mental retardation)
(b) डिसलेक्सिया (dyslexia)
(c) अवधान न्यूनता हाइपर विकार (tension define hai per discovered)
(d) ऑटिज्म (Autism)
Ans:-(b)
Q3. रचनात्मकता के बारे मेंनिम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? (Which of the following statements about creativity is not true.)
(a) बुद्धिमान बच्चे रचनात्मक हो सकते हैं लेकिन इसके विपरीत सही नहीं है (intelligent children might be creative but the vice Versa is not correct)
(b) वे व्यक्तिगत संबंधों में बहुत सामाजिक हैं (they are very social and personal relations)