CTET 2021 EVS Quick Revision: पर्यावरण अध्ययन के NCERT बेस्ड ये सवाल, सीटेट परीक्षा मे पूछे जा सकते है
CTET 2021: सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट याने CTET परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित की जानी है जिसके एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे।अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे CTET परीक्षा 2021 में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के इन शेष दिनों में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स का रिवीजन कर लेना चाहिए। हम रोजाना CTET परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सवाल लेकर आ रहे हैं जो परीक्षा में आपको अच्छे अंक हासिल करने में मदद करेंगे। इसी श्रंखला में आज हम CTET Paper-1 हेतु NCERT बेस्ट “पर्यावरण अध्ययन” EVS के सवाल शेयर कर रहे हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि: CTET परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 पास करना होता है जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर -2 पास करना आवश्यक है। CTET परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं।
NCERT बेस्ड पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न — Environmental Studies (EVS) Questions for CTET December 2021 Exam
Q1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Ans:-(c)
Q2. वनों के लुप्त होने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि उत्तरदायी रही है?
(a) बांधों का निर्माण
(b) व्यापार उद्देश्यों के लिए पत्तियों का संग्रह
(c) बांस की टोकरी या बनाना
(d) गिरे हुए पत्तों से प्लेटटेड पत्ते बनाना
Ans:-(a)
Q3. भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस देश की है?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) चीन