MP Patwari Exam 2023: 15 मार्च से होने वाली एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए ‘Computer’ के संभावित प्रश्नोत्तरी!
MP Patwari Computer MCQ: मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल बोर्ड के द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे। यदि आपने भी मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए अपना आवेदन किया है, तो यहां पर हम आपके लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर कंप्यूटर के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित होगा।
मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा हेतु कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न—Computer MCQ Online Test For MP Patwari Exam 2023
1) MS Excel में कौन सा Function बताता है कि कितने Numeric Entries वहां है ?
Which Function in MS Excel tells how many Numeric Entries are there?
a) NUM
b) COUNT
c) SUM
d) CHKNUM
Ans- b
2) किसके द्वारा मेमोरी डिस्क की अशुध्दियो तथा अनावश्यक डाटा व प्रोग्राम को हटाकर उसकी क्षमता में वृध्दि की जाती By which the capacity of the memory disk is increased by removing impurities and unnecessary data and programs
a) बैकअप प्रोग्राम
b) डिस्क फॉर्मेटिंग
c) डिस्क क्लीनर
d) डिस्क कंप्रेशन
Ans- c
3) MS-Word किसका उदाहरण है ?
MS Word is an example of ?
a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
b) ऑपरेटिंग सिस्टम