CTET EXAM 2022: बाल विकास से जुड़े इन सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा के लिए अपनी पक्की तैयारी
Child Development Question For CTET Exam 2022: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता में से एक माने जाने वाली सीटेट परीक्षा के आयोजन होने में अभी 4 माह का समय शेष है, यह परीक्षा सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिसंबर में आयोजित कराई जाएगी, अगर आप भी अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के लिए इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि सीटेट परीक्षा के संपूर्ण सिलेबस की जानकारी आपको पता होनी चाहिए।
जिससे परीक्षा के सिलेबस के अनुसार आपको परीक्षा के टॉपिक की जानकारी प्राप्त हो जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के सिलेबस के अनुसार हमने इस लेख में आपके लिए सीटेट परीक्षा के लिए बाल विकास से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं जिनकी मदद से आप को परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ सफलता प्राप्त होगी, इन सवालों को आप आगामी सीटेट परीक्षा के लिए एक नजर अवश्य पढ़ लीजिए।
जानकारी के लिए यह बता दे कि सीटीईटी परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया आयोग द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी, आवेदन पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
बाल विकास से जुड़े यह सवाल परीक्षा मे जरूर पूछे जाएंगे, अभी पढ़े -CTET Child Development MCQ
1. हॉल का सिद्धान्त निम्न में किसकी व्याख्या करता है?/ Hall’s theory explains which of the following?
A.बुद्धि की प्रकृति / Nature of intelligence
B. अधिगम में अभिप्रेरण की भूमिका / Role of motivation in learning
C. मूल्यों का विकास / Development of values
D. किशोरों का मनोविज्ञान / Psychology of adolescents
Ans- D
2. मानव व्यक्तित्व के मनो-लैंगिक विकास को निम्न में किसने महत्व दिया था / Psycho-sexual development of human personality has been emphasized by –
A. कमेनियस / Comenius
B. हॉल / Hall
C. होलिंगवर्थ / Hollingworth
D. फ्रायड / Freud
Ans- D
3. मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को किसने स्थापित किया था? / First laboratory of psychology was established by
A. डब्ल्यू वुण्ट / W. Wundt
B.सिग्मण्ड फ्रायड / Sigmund Freud