CTET 2022 CDP Previous Year Question: विगत वर्ष में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में CDP से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!
CDP Previous Year Question for CTET: CBSE बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों के बीच अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है, आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है लेकिन इस वर्ष जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा को लेकर अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है परीक्षा से जुड़ी अपडेट पाने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशल वेबसाइट पर नजरें बनाए रखना चाहिए.
यहां हम सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो पिछले वर्ष आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं जिन्हें आपको आगामी सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—CDP Previous Year Question Answer for Upcoming CTET Exam 2022
Q. ……. Lev are very important in Vygotsky’s theory for cognitive development of children./ लेव वायगोत्स्की के सिद्धांतों के अनुसार बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में क्या महत्वपूर्ण है ?
(a) सांस्कृतिक उपकरण/Cultural tools
(b) परिपक्वता/Maturation
(c) सजा/Punishment
(d) अनुकूलन/Adaptation
Ans- (a)
Q. One of the major differences in the theories of Jean Piaget and Lev Vygotsky is –/ जीन पियाजे लेव वायगोत्स्की के सिद्धांतों में प्रमुख अंतर क्या है ?
(a) पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास में भाषा की भूमिका पर बल दिया है। Piaget emphasized on the role of language in cognitive development
(b) वायगोत्स्की ने सीखने के वंशानुगत क्षमताओं को प्राथमिक महत्त्व दिया।Vygotsky gave primary importance to hereditary capacities in learning
(c) वायगोत्स्की ने संज्ञानात्मक विकास में संस्कृति की भूमिका पर बल दिया।Vygotsky emphasized the role of culture in cognitive development
(d) पियाजे ने इस बात पर बल दिया कि बच्ची खुद से व दूसरों की मदद से क्या कर सकती है।Piaget gave importance to what the child can do on her own as well as what she can with support.
Ans- (c)
Q. Carol Gilligan critiqued Lawrence Kohlberg’s theory of moral development by arguing that men have morality of ———– while women have morality of ——- .
feen for/ कैरोल गिलिगन ने लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत की समालोचना करते हुए तर्क दिया कि पुरुषों की नैतिकता का आधार —— है, जबकि स्त्रियों की नैतिकता का आधार है।
(a) न्याय : देखभाल/ Justice; care
(b) देखभाल : न्याय/Care; justice