Site icon Education Gyan

CTET 2022 Scoring Topics: सीटीईटी परीक्षा में गणित के ये टॉपिक दिलाएंगे सफलता, यहीं से पूछे जाते हैं अधिक प्रश्न!

CTET 2022 Scoring Topics for Maths: शिक्षक बनने के लिए देशभर के लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा देते हैं. इस बार यह परीक्षा दिसंबर (2022)-जनवरी (2023) माह में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो 24 नवंबर 2022 तक चलेगी. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

सीटेट यानी “केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा” टीचिंग फील्ड में करियर बनाने तथा केंद्र के सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद लोकप्रिय परीक्षा है. सीटेट परीक्षा की तैयारी 2 से 3 माह में आसानी से की जा सकती है परंतु यदि अभी तक आपने सीटेट परीक्षा 2022 की तैयारी शुरू नहीं की है तो ऐसे में आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 30 दिनों का समय बाकी है. एक सही रणनीति के साथ ढ़ाई कर कम दिनों में भी सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है. 

CTET EXAM OVERVIEW 2022

Conducting AuthorityCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Exam NameCentral Teacher Eligibility Test 2022 (CTET)
Session For December Session 2022
CTET Notification 2022 Release Date20 October 2022
CTET 2022 Application Start Date31 October 2022
CTET 2022 Last Date24 November 2022
CTET 2022 Exam DateDecember 2022 – January 2023
Official Website ctet.nic.in

गणित विषय में पकड़ दिलाएगी CTET परीक्षा में सफलता!

इस आर्टिकल में हम सीटेट परीक्षा 2022 में पूछे जाने वाले 30 अंकों के विषय “गणित” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक बताने वाले हैं, जहां से सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं चूकी सीटेट का सिलेबस बहुत विस्तृत है तथा परीक्षा की तैयारी के लिए समय कम बचा हुआ है ऐसे में परीक्षार्थियों को सबसे पहले महत्वपूर्ण टॉपिक को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए.

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित होंगे, अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना होता है. दोनों ही पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा का विस्तृत एग्जाम पैटर्न नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

Download CTET Exam Syllabus 2022 Here

CTET 2022 Maths Scoring Topics for PAPER 1 and PAPER 2

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सफलता हासिल करने के लिए गणित एक बेहद महत्वपूर्ण विषय माना जाता है, जहां परीक्षार्थी सबसे अधिक स्कोर कर सकते हैं. परीक्षा में गणित विषय से कुल 30 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं जिसमें 15 अंकों के प्रश्न कंटेंट से तथा 15 अंक के प्रश्न पेडागोजी सेक्शन के होते हैं. नीचे हम इन दोनों ही सेक्शन के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक शेयर कर रहे हैं जहां से परीक्षा में सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं.

MATHS (गणित)

1. Pedagogy

2. Content

Pedagogy (15 Questions)

Expected Questions from these Topics- (6-10 Que.)

Content– (15 Questions)

Expected Questions from these Topics- (10-12 Que.)

Read More:

Exit mobile version