CTET 2022-23: सीटेट परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े ऐसे प्रश्न!
CTET Bal Vikas Evam Shiksha shastra Questions: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 जो कि दिसंबर माह में आयोजित होना संभावित है का इंतजार अभ्यर्थियों के द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है हालांकि अभी बोर्ड के द्वारा कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसको लेकर कोई नई अपडेट बोर्ड के द्वारा दी जाएगी यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है।
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—Bal Vikas Evam Shiksha Shastra Question Answer
1. The dem02erits of the descriptive test is –
निबंधात्मक परीक्षण का दोष है
(a) Simplicity / सरलता
(b) Generality / व्यापकता
(c) Unscientific Assessment / अवैज्ञानिक आंकलन
(d) Consistency / संगठनात्मकता
Ans- c
2. Who was the propounder of the project method?
परियोजना पद्धति के निर्माता थे?
(a) Thorndike / थार्नडाइक
(b) Kilpatrick / किलपैट्रिक
(c) Parkhurst / पार्कहर्स्ट
(d) Watson / वाटसन
Ans- b
3. The major objective of continuous and comprehensive evaluation –
सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन का प्रमुख उद्देश्य –
(a) Qualitative / गुणात्मक