Railway Group D Exam 2022: इतिहास से जुड़े इन सवालों को ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व अवश्य पढ़े ले
RRB Group D History MCQ: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा इस वर्ष 17 अगस्त को आयोजित की जाएगी, रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 1 लाख पदों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है जिसके लिए करीब एक करोड़ से ज्यादा आवेदकों ने अपने फॉर्म दिए हैं, लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होनी तय है ऐसे मे अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी मैं और अधिक मजबूती बनाए रखनी होगी।
जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का ही अध्ययन करना चाहिए, इसी क्रम से इस आर्टिकल में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी का संग्रह प्रदान किया गया है जो कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को उच्चतम अंक प्राप्त करने में सहायक होंगे, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से को एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
परीक्षा मे बार बार पूछे जाते है इतिहास से जुड़े ऐसे सवाल जरूर पढ़े- History MCQ For RRB Group D Exam 2022-
1. त्रिरत्न सिद्धान्त – सम्यक् धारणा, सम्यक चरित्र, सम्येक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है /Tri-ratna principle – Right perception, right character, right knowledge, the religion of which is the glory, that is
(a) बौद्ध धर्म/Buddhism
(b) ईसाई धर्म / Christianity
(c) जैन धर्म / Jainism
(d) इनमें से कोई नहीं/none of these
Ans- c
2. ऋग्वेद की मूल लिपिथी /Original script of Rigveda –
(a) देवनागरी/Devanagari
(b) खरोष्ठी/Kharoshthi
(c) पाली / Pali
(d) ब्राही/Brahi
Ans- d
3. छठी शताब्दी ईसा पूर्व के 16 महाजनपदों के विषय में निम्नलिखित में से किस बौद्धग्रंथ में सूचना मिलती है। / About the 16 Mahajanapadas of the 6th century BC In which of the following Buddhist texts information is found?
(a) दीर्घनिकाय / Long body
(b) त्रिपिटका / Tripitaka
(c) दीपवंश/Deepavansh