CTET December 2022 CDP Important Questions: आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के कुछ संभावित प्रश्न,अभी पढ़े

CTET December Exam 2022 (CDP MCQ For CTET December 2022): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। हालाकि जुलाई में आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दे कि सीबीएसई के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन दिसंबर के किया जायेगा।

इस आर्टिकल में सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है। जिनका अध्ययन आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अवश्य कर लीजिए।

Child Development and Pedagogy Expected Questions for CTET December 2022 (CDP MCQ For CTET December 2022)- सीटीईटी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सवाल

प्रश्न. ICT stands for …………. and a byte consists …………. bits. ICT का अर्थ…………. है और एक बाइट में………….बिट्स होते हैं। 

(a) International Community terminology, 6/अंतर्राष्ट्रीय समुदाय शब्दावली, 6 

(b) Information and communication and communication, 8/सूचना और संचार प्रौद्योगिकीय, 8 

(c) Intra – communication technology, 10/अंतर – संचार प्रौद्योगिकीय, 

(d) Inter-connected term, 16/इंटर – कनेक्टेड टर्म, 16

उत्तर- b

प्रश्न. Socio-cultural factors can influence a child learning in………….ways./सामाजिक- सांस्कृतिक कारक बच्चे के सीखने को………….तरीकों से प्रभावित कर सकते हैं।

(a) Both ways Negative as well as Positive/दोनों तरह से नकारात्मक और साथ ही सकारात्मक

(b) Negative ways /नकारात्मक तरीके

(c) Positive ways/सकारात्मक तरीके 

(d) Only Positive ways/केवल सकारात्मक तरीके

उत्तर- a

प्रश्न. A child is brought up in a Bihari Family (Where all members of the house communicate with each other in Bihari) so, the child will automatically grow up learning the same language. बिहारी परिवार में पले बढे बच्चे (जहाँ घर के सभी सदस्य बिहारी में एक – दुसरे से संवाद करते हैं) तो बच्चा अपने आप बड़ी होकर वही भाषा सीखेगा।

Identify that the language learned by child within his family environment will be his or her: पहचानें कि बच्चे द्वारा अपने पारिवारिक वातावरण में सीखी गयी भाषा उसकी होगी : 

(a) Regional language/क्षेत्रीय भाषा

(b) First language/पहली भाषा

(e) School language/स्कूल की भाषा

(d) Second language/दूसरी भाषा

उत्तर- b

प्रश्न. Which statement is “false” regarding the objectives of “teaching mathematics” at the primer level? प्राथमिक स्तर पर “गणित शिक्षण” के उद्देश्यों के संबंध में कौनसा कथन गलत है ? 

(a) To develop logical thinking in children/बच्चों में तार्किक सोच विकसित करना

(b) Children should learn to enjoy mathematics/बच्चों को गणित का आनंद लेना सीखना चाहिए

(c) To make mathematics a part of real life experience of children/गणित को बच्चों के वास्तविक जीवन का अनुभव का हिस्सा बनाना 

(d) To inculcate a feeling of hatred towards mathematics in children./बच्चों में गणित के प्रति घृणा की भावना पैदा करना

उत्तर- d

प्रश्न. OBPTA Model Stands for: OBPTA मॉडल का अर्थ है :

(a) Objective-Based Part Test Analysis. /उद्देश्य आधारित भाग परीक्षण विश्लेषण

(b) Objective Based Part Time Assessment/उद्देश्य आधारित अंशकालिक मूल्यांकन 

(c) Objective-Based Plan Team Association/उद्देश्य आधारित योजना टीम एसोसिएशन

(d) Objective-Based Planning, Teaching, and Assessment/उद्देश्य योजना, शिक्षण और मूल्यांकन

उत्तर- d

प्रश्न. Which one of them is not an “objective of using ICT in education”? निम्नलिखित में से कौन “शिक्षा में आईसीटी के उपयोग का उद्देश्य” नहीं है? 

(a) To eliminate the waste of manual labor done by teachers./शिक्षकों द्वारा किए गए शारीरिक श्रम की बर्बादी को ख़त्म करना

(b) To hide transparency in the education system/शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता छिपाने के लिए

(c) To ameliorate the quality of teaching in remote areas /दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 

(d) To provide accessibility through online medium of education/शिक्षा के ऑनलाइन माध्यम से पहुँच प्रदान करना

उत्तर- b

प्रश्न. The child learns him ——– language primarily from —— and ——-./ बच्चा मुख्य रूप से ——— और ——— से अपनी ——— भाषा सीखता है?

(a) second, parents and grandparents/दूसरे, माता-पिता और दादा-दादी

(b) First, school and community./पहले, स्कूल और समुदाय

(c) First, parents and caretakers. /प्रथम, माता-पिता और कार्यवाहक 

(d) Second, school and family./दूसरा, स्कूल और परिवार

उत्तर- c

प्रश्न. ICT promotes ——– and ——– skills./ICT ———- और ———- कौशल को बढ़ावा देता है।

(a) High-order thinking and reasoning skills/उच्च क्रम सोच और तर्क कौशल 

(b) Cooking and Gardening skills/खाना पकाने और बागवानी कौशल 

(c) Debating and Extempore skills /वाद-विवाद और असाधारण कौशल 

(d) Writing and Speaking skills/लेखन और बोलने का कौशल

उत्तर- a

प्रश्न. Identify the best strategy to explain that 1/4 is less than 1/3. यह समझाने के लिए सबसे अच्छी रणनीति की पहचान करें कि 1/4 1/3 से कम है |

(a) Using the LCM method. /LCM विधि का उपयोग करना। 

(b) Using clay toys./मिट्टी के खिलौनों का उपयोग करना। 

(c) Using a number chart./संख्या चार्ट का उपयोग करना। 

(d) Using paper strips./कागज की पट्टियों का उपयोग करना।

उत्तर- d

प्रश्न. According to RTE ACT, 2009 working hours per week for teachers are ———– ।  / आर.टी.ई. एक्ट 2009 के अनुसार  शिक्षक हेतु प्रति सप्ताह कार्य घंटे हैं।

(a) 40 hours / 40 घंटे 

(b) 42 hours / 42 घंटे 

(c) 45 hours / 45 घंटे 

(d) 48 hours / 48 घंटे 

उत्तर- c

इस आर्टिकल मे हमने CTET परीक्षा मे पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल () शेयर किए हैं, रेल्वे परीक्षा से जुड़े इसी प्रकार के इम्पॉर्टन्ट क्वेस्शन्स और नवीनतम अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Join Us On Telegram Channel

ये भी पढ़े

CTET December Exam 2022 EVS Practice Set:  आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों पर बनाए अपनी बेहतर पकड़

CTET December 2022 EVS Expected Questions: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा( CTET) मे पर्यावरण अध्ययन से संबंधित पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, अभी पढे

Leave a Comment