RRB Group D 2022: रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा मे पूछे जाएंगे विज्ञान से संबंधित ऐसे संभावित प्रश्न, यहा पढिए
railway Group D Science MCQ: भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की 1.03 लाख पदों की नियुक्ति हेतु परीक्षा 17 अगस्त से अनलाइन माध्यम से कई चरणों मे आयोजित कराई जाएगी। बता दे की इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए 1 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए है। परीक्षा के शहर की जानकारी 15 दिन पहले और ऐड्मिट कार्ड की जानकारी परीक्षा के आयोजन के लगभग 5 दिन पहले दी जाएगी।
यदि आप भी इस इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इस आर्टिकल मे नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार इस परीक्षा मे पूछे जाने बाले विज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सबाल आपके साथ शेयर किए जा रहे है। जिन्हे आप परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लीजिएगा।
रेल्वे परीक्षा मे पूछे जा सकते है,विज्ञान के ये महत्वपूर्ण सवाल- Science Expected MCQ For Railway Group D-
Q.1 रोगाणु नाशक के रूप में उपयोग किए जाने वाला पदार्थ आयोड़ोंफार्म का रासायनिक सूत्र क्या होता है?
a) CO2
b) CaCO3
c) NH3
d) CHI3
Ans.d
Q.2 गुरुत्व त्वरण ( g ) निम्न में से किस पर निर्भर नहीं करता है?
a) पृथ्वी का द्रव्यमान
b) गुरुत्व स्थिरांक
c) गिरने वाली वस्तु का
d) पृथ्वी की त्रिज्या
Ans.c
Q.3 निम्नलिखित में किस रंग की तरंग धैर्य सबसे कम है?
a) लाल
b) लाल
c) नारंगी