REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है सीडीपी के ये सवाल, अभी पढ़ें
REET Exam 2022 CDP Practice SET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) शुरू होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। 23 व 24 जुलाई को आयोजित होने जा रही इस परीक्षा में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।
यदि आप भी राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए REET परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल यहां हम REET 2022 परीक्षा में जाने वाले बाल-विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) के कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद अहम है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास शिक्षा शास्त्र के यह प्रश्न- Child development and pedagogy expected questions for Reet exam 2022
Q.1 Which one of the following is not a limitation of preoperational thought?/निम्नलिखित में से कौन-सा पूर्ववर्ती विचार की सीमा नहीं
A. Irreversibility/पलटावी
B. Tendency to concentrate/एकाग्र होने की प्रवृत्ति\
C. Development of the symbolic thought/प्रतीकात्मक विचार का विकास
D. Egocentrism/अहमकेंद्रिता
Ans. C
Q.3 Christiana took her class for a field trip and after coming back, she discussed the trip with her students. It may be connotated as:/ क्रिस्टियाना ने एक फील्ड ट्रिप के लिए अपनी क्लास ली और वापस आने के बाद, उन्होंने अपने छात्रों के साथ यात्रा पर चर्चा की। इसे इस तरह समझा जा सकता है:
A. Assessment of Learning/सीखने का आकलन सीखने के लिए
B. Assessment for Learning/आकलन
C. Learning for Assessment/मूल्यांकन के लिए सीखना
D. Learning of Assessment/मूल्यांकन का अध्ययन
Ans. A
Q. 4 The statement ‘Men are generally more intelligent than women’:/ कथन पुरुष आमतौर पर महिलाओं की तुलना में अधिक बुद्धिमान होते हैं:
A. Is true/सच है
B. May be true/सच हो सकता है
C. Shows gender bias/लिंग पूर्वाग्रह को दर्शाता है