CTET 2022 CDP Mock Test: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के यह सवाल, जरूर पढ़ें

CDP Mock Test for CTET Exam 2022: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जाता है अभी तक इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता आ रहा है लेकिन इस वर्ष सीबीएसई के द्वारा आगामी सीटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर हुई नोटिफिकेशन लिया अपडेट नहीं दिया गया है जिससे अभ्यर्थियों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है.

 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन आपके लिए लेकर आ रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

आगामी सीटेट परीक्षा के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—CDP Mock Test for CTET Exam 2022 Paper 1 and 2

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘सीखने’ के बारे में सही हैं?

(a) बच्चों द्वारा की गई त्रुटियाँ यह संकेत करती हैं कि किसी तरह का सीखना नहीं हुआ।

(b) सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक हो और शिक्षार्थियों को संतुष्ट करने वाला हो।

(c) सीखने के किसी भी चरण पर सीखना संवेगात्मक कारकों से प्रभावित नहीं होता। 

(d) सीखना मूल रूप से मानसिक क्रिया है।

Ans.b

Q. एक शिक्षिका पाठ्य-वस्तु और फल सब्जियों के कुछ चित्रों का प्रयोग करती है और अपने विद्यार्थियों से चर्चा करती है। विद्यार्थी इस जानकारी को अपने पूर्व ज्ञान से जोड़ते है और पोषण की संकल्पना का सिखाते है। यह उपागम……..पर आधारित है।

(a) अधिगम के शास्त्रीय अनुबंधन

(b) पुनर्बलन के सिद्धांत

(c) अधिगम के सिद्धांत

(d) ज्ञान के निर्माण

Ans.d

Q. जब पूर्व का अधिगम नई स्थितियों के सीखने को बिल्कुल प्रभावित नहीं करता, तो यह कहलाता है।

(a) अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण

(b) अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण

(c) अधिगम का शून्य सीनांतरण

(d) अधिगम का निरपेक्ष स्थानांतरण

Ans.c

Q. पुर्नबलन का सिद्धांत से सम्बन्धित है।

(a) पैवलॉव

(b) थॉर्नडाइक

(c) कोहलबर्ग

(d) स्किनर

Ans.d

Q. सीखने की प्रक्रिया में निर्मलखित में से कौन-सा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है?

(a) बच्चे की आनुवंशिकता

(b) सीखने की शैली

(c) बच्चों का परीक्षा-परिणाम

(d) बच्चे की आर्थिक स्थिति

Ans.b

Q. पहले ही सीखे जा चुके कौशलों और नए कौशलों में एकसमान तत्वों की उपस्थिति का परिणाम है।

(a) नकारात्मक अंतरण

(b) सकारात्मक अंतरण

(c) सामान्यीकृत अंतरण

(d) शून्य अंतरण

Ans.b

Q. एक शिक्षक कक्षा के कार्य को एकत्र करता है और उन्हें पढ़ता है, उसके बाद योजना बनाता है और अपने अगले पाठ को शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समायोजित करता है। वह………कर रहा / रही है।

1. सीखने का आकलन

2. सीखने के रूप में आन 

3. सीखने के लिए आकलन

4. सीखने के समय आकलन

Ans- 3

Q. लड़कों एवं लड़कियों के विषय में कुछ कथन नीचे दिए गए हैं। आपके अनुसार इनमें से कौन-सा सही है ?

1. लड़को को घर के कामों में सहायता करनी चाहिए। 

2. सभी लड़कों को विज्ञान तथा लड़कियों को गृह विज्ञान पढ़ाया जाना चाहिए।

3. लड़कियों को घर के कामों में सहायता करनी चाहिए। 

4. लड़को को घर के बाहर के कामों में सहायता करनी चाहिए।

Ans- 1

Q. बच्चों की त्रुटियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

1. असावधानी के कारण त्रुटियाँ करते 

2. बच्चों की त्रुटियों उनके सीखने की प्रक्रिया का अंग हैं।

3. बच्चे तब पुटियाँ करते हैं जब शिक्षक सौम्य हो और उन्हें त्रुटियों करने पर दंड न देता हो।

4. बच्चों की त्रुटियाँ शिक्षक के लिए महत्त्वहीन हैं और उसे चाहिए कि उन्हें काट दे और उन पर अधिक ध्यान न दे।

Ans- 2

Read more:

CTET 2022 CDP Revision MCQ: आगामी सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए CDP के इन सवालों से, जारी रखें अपनी तैयारी

CTET 2022: सीटेट परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए CTET परीक्षा में CDP से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल (CDP Mock Test for CTET Exam 2022) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?

Join us on Telegram

Leave a Comment