CTET 2022 CDP Mock Test: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के यह सवाल, जरूर पढ़ें
CDP Mock Test for CTET Exam 2022: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जाता है अभी तक इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता आ रहा है लेकिन इस वर्ष सीबीएसई के द्वारा आगामी सीटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर हुई नोटिफिकेशन लिया अपडेट नहीं दिया गया है जिससे अभ्यर्थियों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन आपके लिए लेकर आ रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.
आगामी सीटेट परीक्षा के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—CDP Mock Test for CTET Exam 2022 Paper 1 and 2
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘सीखने’ के बारे में सही हैं?
(a) बच्चों द्वारा की गई त्रुटियाँ यह संकेत करती हैं कि किसी तरह का सीखना नहीं हुआ।
(b) सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक हो और शिक्षार्थियों को संतुष्ट करने वाला हो।
(c) सीखने के किसी भी चरण पर सीखना संवेगात्मक कारकों से प्रभावित नहीं होता।
(d) सीखना मूल रूप से मानसिक क्रिया है।
Ans.b
Q. एक शिक्षिका पाठ्य-वस्तु और फल सब्जियों के कुछ चित्रों का प्रयोग करती है और अपने विद्यार्थियों से चर्चा करती है। विद्यार्थी इस जानकारी को अपने पूर्व ज्ञान से जोड़ते है और पोषण की संकल्पना का सिखाते है। यह उपागम……..पर आधारित है।
(a) अधिगम के शास्त्रीय अनुबंधन
(b) पुनर्बलन के सिद्धांत
(c) अधिगम के सिद्धांत
(d) ज्ञान के निर्माण
Ans.d
Q. जब पूर्व का अधिगम नई स्थितियों के सीखने को बिल्कुल प्रभावित नहीं करता, तो यह कहलाता है।
(a) अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण
(b) अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण
(c) अधिगम का शून्य सीनांतरण