CTET 2022: बालविकास शिक्षा शास्त्रा के इन सवालों से आसानी से करें सीटीईटी परीक्षा की पक्की तैयारी, पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न
CTET 2022 CDP Practice MCQ: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जल्द ही जारी होने वाला है शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी में जुट चुके है। CTET परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को बालविकास शिक्षा शास्त्रा विषय पर पकड़ बनाना बेहद ज़रूरी है CTET पेपर 1 हो या पेपर 2 बालविकास शिक्षा शास्त्र विषय से दोनो ही पेपर में समान रूप से प्रश्न पूछे जाते है। यहाँ हम CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले CDP (बालविकास शिक्षा शास्त्र) के महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है।
परीक्षा पैटर्न पर आधारित बालविकास शिक्षा शास्त्रा के महत्वपूर्ण सवाल- CDP Exapected Questions for CTET Exam 2022
Q.1 एकाग्रता समय के साथ मेल बैठाने के लिए एक आंबटित समय को घटाना और चरणबद्ध तरीके से इस एकाग्रता-समय को बढ़ाना निम्नलिखित में से किस प्रकार के विकार से निबटने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(a) अपांतकारी व्यवहार संबंधी विकार
(b) डिस्फेसिया
(c) संवेदी एकीकरण विकार
(d) एकाग्रता-हास अतिक्रियापील विकार
Ans- d
Q.2 बच्चों को शाब्दिक या गैर-पाब्दिक दण्ड देने का परिणाम होता है –
(a) बच्चे की छवि की सुरक्षा करना
(b) उनके अंकों में सुधार करना
(c) उनक स्वयं के प्रति अवधारणा को नष्ट करना
(d) उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित करना
Ans- c
Q.3 एक षिक्षार्थी -केन्द्रित कक्षा-कक्ष में अध्यापिका करेगी –
(a) अधिगम को सुगम बनाने के लिए बच्चों को एक दूस के साथ अंकों के लिए मुकाबला करने हेतु प्रोत्साहित करना।
(b) वह अपने विद्यार्थियों के जिस प्रकार की अपेक्षा करती है उसे प्रदर्पित करना और तब बच्चों को वैसा करने के लिए दिषा-निर्देष देना
(c) इस प्रकार की पद्धतिया को नियोजित करना जिसमें षिक्षार्थी अपने स्वयं के अधिगम के लिए पहल करेन में प्रोत्साहित हो।