REET Manis 2023: 25 फरवरी से होने जा रही राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े यह प्रश्न!
Psychology Test For REET Mains 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 1 मार्च तक किया जाना है। जिसके एडमिट कार्ड अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम मनोविज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में बेहद ही कारगर साबित होने वाले हैं।
मनोविज्ञान से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—Multiple Choice Questions Psychology For REET Mains Exam
1. कार्ल रोजर्स के अनुसार कौन-सा अधिगम निरर्थक साबित होता है?
(a) संज्ञानात्मक शिक्षण
(b) अनुभवजन्य अधिगम
(c) सामाजिक अधिगम
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- a
2. शिक्षाविद जो रचनावादी दृष्टिकोण स्वीकार नहीं करते हैं, वे हैं-
(a) जे. बी. वॉटसन
(b) जीन पियाजे
(c) लेव वायगोत्सकी
(d) जीरोम ब्रूनर
Ans- a
3. जब पूर्व का अधिगम, नई स्थितियों में सीखने पर किसी भी प्रकार से कोई प्रभाव नहीं डालता है, तो यह कहलाता है-
(a) अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण
(b) समस्या समाधान अधिगम
(c) अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण
(d) अधिगम का शून्य स्थानांतरण