MP Patwari 2023: ‘मध्य प्रदेश जीके’ के यह सवाल दिला सकते हैं आपको पटवारी परीक्षा में बेहतर परिणाम!
MP GK Model MCQ For MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 मार्च माह में आयोजित होने वाली है। जिसमें प्रदेश के लाखों युवा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। यहां पर हम मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी पटवारी भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े यह प्रश्न—MP GK Multiple Choice Questions For MP Patwari Exam 2023
1. उस प्रसिद्ध किले का नाम बताइये जिसे बादल महल के नाम से भी जाना जाता है ।
Name the famous fort which is also known as Badal Mahal.
(a) राहतगढ़ का किला / Rahatgarh fort
(b) सनोढा किला / Sanoda Fort
(c) रहेली किला / Raheli Fort
(d) करीपुर किला / Karipur Fort
Ans- a
2. ………… में स्थित हनुमान धारा मंदिर को वह स्थल माना जाता है। जहां भगवान हनुमान ने अपनी पूंछ से लंका में आग लगाने के बाद विश्रम किया था।
The Hanuman Dhara temple at ……… is believed to be that place. Where Lord Hanuman rested after setting Lanka on fire with his tail.
(a) अमंस्कटक / Amarkataka
(b) हस्तिनापुर / Hastinapur
(c) चित्रकूट/Chitrakoot
(d) बुरहानपुर / Burhanpur
Ans- c
3. मध्यप्रदेश का राज्य पशु, बारह सिंगा ………………….. में पाया जाता है।
The state animal of Madhya Pradesh, twelve horned is found in ……………….
(a) पेंच राष्ट्रीय उद्यान / Pench National Park