MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश की ‘जनजातियों’ से जुड़े एक से दो प्रश्न देखने को मिल सकते हैं पटवारी भर्ती परीक्षा में अभी पढ़ें !
MCQ on Tribes of MP For MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश के लाखों उम्मीदवार युवाओं के लिए अगले माह से होने वाली मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए अपने आवेदन किया है, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंतर्गत मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजातियों पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। क्योंकि इस टॉपिक से पेपर में एक से दो प्रश्न जरूर पूछे जाएंगे।
पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं मध्य प्रदेश की जनजातियों से संबंधित ऐसे प्रश्न—MP Tribes Based MCQ For MP Patwari Exam 2023
Q. गोण्ड जनजाति किस भाषा परिवार की है?/Gond tribe belongs to which language family?
(a) द्रविडियन /Dravidian
(b) कोलोरियन/ Colorian
(c) ऑस्ट्रेलियन /Australian
(d) इनमें से कोई नहीं/None of these
Ans- a
Q. ‘बैगा’ जनजाति के सम्बन्ध में कौन-सा एक असत्य है?/ Which one is not true regarding the ‘Baiga’ tribe?
(a) बैगा एक प्रिमिटिव्ह जनजाति है.’ /Baiga is a primitive tribe.
(b) बैगा गुदना प्रिय होते हैं./Baigas are fond of tattoos.
(c) शिकार बैगाओं का प्रिय शोक है. /Hunting is the favorite pastime of the Baigas.
(d) बैगा जनजाति के निवास स्थान को फाल्या कहते हैं./The residence of the Baiga tribe is called Falya.
Ans- d
Q. ‘लोहासुर’ किस जनजाति का प्रमुख देवता है?/’Lohasura is the chief deity of which tribe?
(a) कोल /Cole
(b) पनिका / Panika
(c) पारधी/ Pardhi
(d) अगरिया/ Agaria