MP Patwari Exam: ‘अंग्रेजी भाषा’ के प्रैक्टिस सेट से जाने पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी का स्तर!
English Practice Set For MP Patwari: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित 9 हजार से अधिक पदों पर पटवारी एवं ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की भर्ती परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जानी है। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाना है । एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 दिन पहले बोर्ड के द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अंग्रेजी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले अंग्रेजी भाषा की संभावित प्रश्न
1. Select the suitable conjunction to complete the sentence:
I shall be happy ————— my brother goes with me.
(a) since
(b) when
(c) after
(d) before
Ans- b
2. Choose the most suitable determiner for the given sentence.
Have you seen Raphael’s paintings? I haven’t seen ———-.
(a) much
(b) any
(c) him
(d) few
Ans- b
3. Choose the appropriate modal to complete the sentence.
I promise, I ——— try to do better next time.
(a) could