CTET SST: परीक्षा में बेहद काम आने वाले हैं ‘सामाजिक विज्ञान’ के यह स्कोर बूस्टर सवाल!
SST Model Test Paper For CTET: टीचिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले देश के लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं। इस परीक्षा में क्वालिफाई अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। वर्तमान समय में परीक्षा का आयोजन जारी है, जो कि 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए सामाजिक विज्ञान पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आपको अगले शिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न पर आधारित सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—SST Important Questions For CTET Exam
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -/Consider the following statements –
St.1- ऐसे लेख जो केवल पत्थरों पर लिखवाये गए हैं उन्हें अभिलेख कहा जाता है। /St.1 – Articles that are written only on stones are called inscriptions.
St.2 – अभिलेखों के माध्यम से राजा अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करते थे।/St.2 The kings demonstrated their achievements through inscriptions.
(a) Only statement 1 is true.
(b) Only statement 2 is true.
(c) Both statements are true.
(d) Both statements are wrong.
Ans- b
2. प्राचीन भारत में रोमन साम्राज्य के साथ व्यापार का संकेत किस स्थान से मिलता है ?/From which of the following place the signs of trade indicate with the Roman Empire in Ancient India?
(a) तक्षशिला/Taxila
(b) उज्जैन/Ujjain
(c) भड़ौच/Bharoch
(d) अरिकामेडु/Arikamedu
Ans- d
3. निम्नलिखित विवरणों पर विचार करें./Consider the following Statements –
St. 1- महाजनपद के दौरान नियमित कराधान प्रणाली का आरम्भ हुआ। /St.1 – Regular taxation system was started during Mahajanapada.
St.2- भाग एक प्रकार कर था जिसे जबरन श्रम के रूप में एकत्र किया जाता था। /St.2- Bhag was a tax which was collected as forced labour.