CTET Exam: अगली शिफ्ट में बेहद काम आ सकते है ‘संस्कृत पेडागोजी’ के यह सवाल अभी पढ़े!
Sanskrit Pedagogy Model MCQ CTET: सीटेट परीक्षा के 16वे संस्करण का आयोजन वर्तमान में सीबीएसई के द्वारा किया जा रहा है। यदि आप भी आगामी दिनों में इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए संस्कृत पेडागोजी पर आधारित ऐसे 15 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के लिए देशभर से 30 लाख उम्मीदवारों ने अपना पंजीयन करवाया है। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत पेडागोजी के प्रश्न
1. भारतस्य भाषाशिक्षानीतिः जायते …………..
(a) त्रिभाषासूरूपेण
(b) मातृभाषाशिक्षणरूपेण
(c) शिक्षाया: अधिकाररूपेण
(d) बहुभाषिकतावादरूपेण
Ans- a
2. भाषाधिगमार्थ सूचनापत्रकाणां विज्ञापनाना सामग्रीरूपेण व्यवहारः क्रियते । तेषामुपयोगिता भवति
(a) आहारमयवातावरणार्थम्
(b) क्रीडामयवातावरणार्थम
(c) अभ्यासमय वातावरणार्थम्
(d) लेखमय वातावरणार्थम् (Print-rich environment)
Ans- d
3. कक्षायां भाषामयवातावरणनिर्माणार्थं शिक्षक:
(a) कक्षायां स्वस्वानुभूतिप्रकटनार्थं छात्रान् अवसरं दद्यात्
(b) तेषां सम्भाषणकाल प्रदीर्घं कुर्यात् निर्दिशेत्
(c) अपत्यानां सम्यक् पालनार्थम् अभिभावकान्
(d) प्रत्येक छात्रस्य कृते समानं लक्ष्यं स्थापयेत्