CTET Exam: आने वाली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडागोजी’ के कुछ ऐसे प्रश्न!
CTET Sanskrit Pedagogy Quiz: सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है। इस परीक्षा में देशभर से शिक्षक बनने की चाह लिए अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है , और आप की भी परीक्षा आने वाले कुछ दिनों में होने जा रही है, तो आपको संस्कृत पेडागोजी के इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
संस्कृत पेडागोजी पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Sanskrit Pedagogy Important For CTET Exam 2023
1. भाषाशिक्षणे अधिगमसामग्र्याः (Learning material) अतिमुख्या समस्या अस्ति –
(a) पाठं प्रति विद्यार्थिनां श्रद्धावर्धनम्
(b) अध्यापने अध्यापकस्य न्यूनश्रमेण कार्यसिद्धिः
(c) अल्पसमये अधिकविषयस्य उपलब्धिः
(d) अधिगमसामग्र्याः कठिनबिन्दूनाम् उपरि उचित विवरणम्
Ans- d
2. शब्दानाम् अर्थस्पष्टीकरणापेक्षया उत्तमापद्धतिः
(a) वाक्येषु शब्दप्रयोगद्वारा अनुमातुम् अवकाशकल्पनम्
(b) भाषाशिक्षणमाध्यमेन शब्दार्थानां स्पष्टीकरणम्
(c) शब्दानां विवरणम्
(d) शब्दकोशं दृष्ट्वा विवरणम्
Ans- a
3. निम्नलिखितेषु मुद्रितपाठ्यपुस्तकप्रयोगापेक्षया द्वितीय भाषाध्ययनार्थं सहायकं किम्?
(a) व्याकरणानुवादपद्धतिः
(b) सन्दर्भोचित-अभिगमः (Situational approach)
(c) प्राकृतिक अभिगम (Natural approach)
(d) भाषाप्रवाहः (Language immersion)