CTET 2022-23: ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत से संबंधित ऐसे ही प्रश्न पूछे जा सकते हैं सीटेट परीक्षा की अगली शिफ्ट में अभी पढ़ें!
CTET Exam MCQs on Jean Piaget Theory: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का क्रम अभी जारी है, जो कि 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर यहां पर हम नियमित रूप से आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम मनोवैज्ञानिक जीन पियाजे के सिद्धांत से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। मनोवैज्ञानिकों के सिद्धांत से जुड़े एक से दो प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले जीन पियाजे के सिद्धांत से संबंधित प्रश्न—Jean Piaget Questions and Answers For CTET Exam
1. पियाजे के अनुसार निम्नलिखित में से कौन – सी अवस्था है जिसमें बच्चा अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिंतन करता है?
(a) मूर्त – संक्रियात्मक अवस्था (07-11 वर्ष)
(b) औपचारिक – संक्रियात्मक अवस्था ( 11 वर्ष एवं ऊपर)
(c) संवेदी – प्रेरक अवस्था (जन्म से02 वर्ष)
(d) पूर्व – संक्रियात्मक अवस्था (02-07 वर्ष)
Ans- b
2. बच्चों में बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई-
(a) कोहलबर्ग द्वारा
(b) एरिक्सन द्वारा
(c) स्किनर द्वारा पियाजे द्वारा
(d) पियाजे द्वारा
Ans- d
3. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता है
(a) संवेदी – प्रेरक अवस्था
(b) औपचारिक – संक्रियात्मक अवस्था
(c) पूर्व – संक्रियात्मक अवस्था
(d) मूर्त – संक्रियात्मक अवस्था