CTET Science Practice Set: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘विज्ञान’ के प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें!
CTET Exam Science Practice Set: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक सीटेट परीक्षा के 16 वें संस्करण का आयोजन 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक किया जाना है। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी देश में संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं आर्मी पब्लिक स्कूलों में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होते हैं। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
सीटेट परीक्षा के लिए विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Science Practice Set For CTET Exam
Q. Select the correct statement from the following Options:/निम्नलिखित विकल्पों में से सही कथन का चयन करें:
1. Static friction is smaller than the sliding friction./स्थैतिक घर्षण सरकने वाले घर्षण से छोटा होता है
2. .Rolling friction is more than the sliding friction./रोलिंग घर्षण स्लाइडिंग घर्षण से अधिक है।
3. Static friction is smaller than the sliding friction but more than the rolling friction./स्थैतिक घर्षण फिसलने वाले घर्षण से छोटा होता है लेकिन लुढकने वाले घर्षण से अधिक होता है।
4. Sliding friction is more than the rolling friction but less than the static friction./फिसलने वाला घर्षण रोलिंग घर्षण से अधिक लेकिन स्थैतिक घर्षण से कम होता है।
Ans- 4
Q. Consider the following statements about ozone:/ओजोन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
A. Ozone is formed at higher level of atmosphere by the action of UV rays on oxygen/ऑक्सीजन पर यूवी किरणों की क्रिया से वायुमंडल के उच्च स्तर पर ओजोन बनता है।
B. It protects us from the harmful UV radiations which come from the sun/यह सूर्य से आने वाली हानिकारक यूवी किरणों से हमारी रक्षा करता है ।
C. Ozone is not different from oxygen /ओजोन ऑक्सीजन से अलग नहीं हैं
D. Breaking down Ozone into oxygen is not considered a chemical change /ओजोन का ऑक्सीजन में टूटना रासायनिक परिवर्तन नहीं माना जाता है
Options:/विकल्पः
1.B. C
2. A. C
3.A,B
4.ALL
Ans- 3