CTET Exam: बार-बार पेपर में आने वाले ‘संस्कृत’के महत्वपूर्ण प्रश्न डाले एक नजर!
CTET Sanskrit Model MCQ Online Test: सरकारी शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष 2022 में दिसंबर से जनवरी माह के बीच किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। जल्द ही बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी। देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे।
यहां पर हम आपके लिए संस्कृत के कुछ ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
संस्कृत भाषा पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट को करें हल जाने तैयारी—Sanskrit Model Questions For CTET Exam 2022
Q.1. भाषाध्ययने आकलने च विभागः नाम
(a) सावधिकलेखनिकपरीक्षा
(b) प्रतिसन्नं क्रियमाणा मौखिकी परीक्षा
(c) छात्रायाः कालिकः कार्यसंग्रहः, यः तस्याः प्रगतिं दर्शयेत्
(d) प्रतिसन्नं छात्रव्यवहाराभिलेखनम्।
Ans- c
Q.2. ‘छात्रकेन्द्रिता कक्ष्या’ इत्यनेन कः अभिप्रायः ?
(a) सक्रियाः छात्राः निश्चेष्ट अध्यापकः / अध्यापिका ।
(b) छात्राः कक्ष्यायाः केन्द्रे उपविशन्ति ।
(c) अध्यापकस्य निर्देशनान्तर्गते केचन छात्राः एव अन्य छात्रान् पाठयन्ति ।
(d) विभिन्नगतिविधिभिः छात्र पठन-पाठन प्रक्रिया ।
Ans- d
Q.3. चतुर्थकक्षायाः सोमया नाम बाला पठनसमये एकम् अपरिचित शब्दं पश्यति । सा
(a) सन्दर्भानुसारम् अर्थस्य अनुमानं कुर्यात्
(b) शब्दस्यार्थ कच्चित् पृच्छेत्
(c) शब्दं दुर्लक्षित कुर्यात् |