CTET 2022: विगत वर्ष में पूछे गए ‘बाल विकास’ के कुछ चुनिंदा प्रश्न यहां पढ़िए!
Child Development Previous Year Question For CTET: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीएसई के द्वारा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में दिसंबर से जनवरी माह के बीच आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। इस परीक्षा के लिए देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को रणनीति बद्ध तरीके से तैयारी परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकती है।
अगर आप भी सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपको अपनी तैयारी बेहतर बनाने के लिए इस आर्टिकल में हम बाल विकास के ऐसे सवाल (Child Development Previous Year Question For CTET) आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो विगत परीक्षाओं में पूछे गए हैं, इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि वह जान पाए कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।
पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं बाल विकास के यह सवाल जरूर पढ़ें—CTET Exam 2022 child development Previous Year Question
1. बच्चों की गलतियां—
(A) प्रदर्शित करती हैं कि बच्चे कितने लापरवाह हैं।
(B) बार-बार अभ्यास करने के लिए कह कर तुरंत सुधार देनी चाहिए |
(C) अधिगम का एक भाग है तथा उनके विचारों में एक अंतर्दृष्टि देती है।
(D) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में महत्वहीन है।
Ans- C
2. मूल्यांकन को……
(A) एक अलग गतिविधि के रूप में लेना चाहिए
(B) शिक्षा अधिगम प्रक्रिया का एक भाग होना चाहिए।
(C) केवल नंबरों के संदर्भ में करना चाहिए।
(D) वस्तुनिष्ठ प्रकार के लिखित कार्यों पर आधारित होना चाहिए।
Ans- B
3. संरचनात्मक दृष्टिकोण के अनुसार, अधिगम —– है ।
(A) एक सक्रिय एवं सामाजिक प्रक्रिया
(B) एक निष्क्रिय व्यक्ति परक प्रक्रिया
(C) जानकारी के अर्जन की प्रक्रिया