CTET 2022 SST MCQ: शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर बार पूछे जातें है ये सवाल, अभी पढ़ें
SST Geography MCQ For CTET 2022: सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पात्र माने जाते हैं। इस वर्ष यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में दिसंबर के मध्य से आयोजित की जाएगी। अगर आपने भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यहां हमने सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के नवीन पाठ्यक्रम की दृष्टि के अनुसार सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आप अपनी बेहतर तैयारी हेतु परीक्षा हाल में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें।
परीक्षा हाल में जाने से पहले जरूर पढ़ ले ये सवाल- SST Geography MCQ For CTET Exam 2022-23
1. Which of the following is a local wind of USA / निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थानीय पवन है?
A. Chinook / चिनूक
B. Foehn / फोहेन
C. Harmattan / हरमट्टन
D. Mistral / मिस्टाल .
Ans- A
2. Where is the Central Drug Research Institute of India is located?
भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
A. Delhi
B. Bangalore
C. Madras
D. Lucknow
Ans- D
3. Climate of a place is dependent on several factors. Which one of the following is the most significant / किसी स्थान की जलवायु कई कारकों पर निर्भर करती है। निम्नलिखित में से कौन सा सबसे महत्वपूर्ण है?
A. Distance from sea / समुद्र से दूरी
B. Direction of winds / हवाओं की दिशा