CTET 2022 SST MCQ: शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर बार पूछे जातें है ये सवाल, अभी पढ़ें

SST Geography MCQ For CTET 2022: सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पात्र माने जाते हैं। इस वर्ष यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में दिसंबर के मध्य से आयोजित की जाएगी। अगर आपने भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

यहां हमने सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के नवीन पाठ्यक्रम की दृष्टि के अनुसार सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आप अपनी बेहतर तैयारी हेतु परीक्षा हाल में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें। 

परीक्षा हाल में जाने से पहले जरूर पढ़ ले ये सवाल- SST Geography MCQ For CTET Exam 2022-23

1. Which of the following is a local wind of USA / निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थानीय  पवन है?

A. Chinook / चिनूक

B. Foehn / फोहेन 

C. Harmattan / हरमट्टन

D. Mistral / मिस्टाल .

Ans- A

2. Where is the Central Drug Research Institute of India is located?  

भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

A. Delhi

B. Bangalore

C. Madras

D. Lucknow

Ans- D

3. Climate of a place is dependent on several factors. Which one of the following is the most significant / किसी स्थान की जलवायु कई कारकों पर निर्भर करती है। निम्नलिखित में से कौन सा सबसे महत्वपूर्ण है? 

A. Distance from sea / समुद्र से दूरी 

B. Direction of winds / हवाओं की दिशा 

C. Latitude / अक्षांश 

D. Ocean currents / महासागरीय धाराएँ 

Ans- C

4. Which of the following countries leads in the production of Aluminium and its products in the world?

निम्नलिखित में से कौन सा देश दुनिया में एल्यूमीनियम और उसके उत्पादों के उत्पादन में अग्रणी है?

A. China

B. France

C. India

D. USA

Ans- A

5. What is the minimum distance of a planet from the Sun in its orbit / किसी ग्रह की अपनी कक्षा में सूर्य से न्यूनतम दूरी कितनी है ? 

A. Perihelion / उपसौर

B. Apoji / अपोजि 

C. Aphelion / अप्सौर

D. Perigee / पेरिगी 

Ans- A

6. Which of the following has a potential for harnessing tidal energy in India / निम्नलिखित में से किसके पास भारत में ज्वारीय ऊर्जा के दोहन की क्षमता है?

A.Gulf of Cambay / खंभात की खाड़ी 

B.Gulf of Mannar / मन्नार की खाड़ी 

C.Backwaters of Kerala / केरल का

D.Chilka lake / चिल्का झील 

Ans- A

7. Which of the following types of soil are mostly confined river basins and coastal plains of India / निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी ज्यादातर भारत के नदी घाटियों और तटीय मैदानों तक ही सीमित है ? 

A.Alluvial soils / जलोढ़ मिट्टी 

B.Black soils / काली मिट्टी 

C.Laterite soils / लैटेराइट मिट्टी 

D.Red soils / लाल मिट्टी 

Ans- A

8. The proportion of forest to the total national geographical  area of India as envisaged by National Forest Policy is –

राष्ट्रीय वन नीति द्वारा परिकल्पित भारत के कुल राष्ट्रीय भौगोलिक  क्षेत्र में वन का अनुपात है।

A.30.3%

B.33.3%

C.38.3%

D.42.3%

Ans- B

9. Golden Fibre refers to / गोल्डन फाइबर संदर्भित करता है –

A. Hemp / हेम्पो 

B. Cotton / कपास 

C. Jute / जूट 

D. Nylon / नायलॉन

Ans- C 

10. Which type of rainfall leads to the formation of the windward and the leeward side?

किस प्रकार की वर्षा से पवनमुखी और अनुवात पक्ष का निर्माण होता है?

A. Cyclonic

B. Convectional

C. Orographic

D. All of these

Ans- C

11. Which Indian state borders with three countries, Nepal  Bhutan and China respectively?

किस भारतीय राज्य की सीमा क्रमशः तीन देशों, नेपाल  भूटान और चीन से लगती है?

A. Meghalaya

B. Arunachal Pradesh

C. Sikkim

D. West Bengal

Ans- C

12. Which of these regions is NOT a ‘High Pressure Belt’ / इनमें से कौन सा क्षेत्र ‘उच्च दाब पेटी’ नहीं है? 

A. Polar region / ध्रुवीय क्षेत्र

B. Sub Tropical Region / उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र

C. Equatorial region / भूमध्यरेखीय क्षेत्र

D. None of the above / इनमे से कोई भी नहीं

Ans- C

13. Tropical cyclones are not found between 10° north latitude Jand 10° south latitude due to / उष्ण कटिबंधीय चक्रवात 10° उत्तरी अक्षांश और 10° दक्षिण अक्षांश के बीच नहीं पाए जाते हैं :

A. High Temperature / उच्च तापमान

B. Low Salinity / कम लवणता

C. Great Depth of Water / पानी की महान गहराई

D. Minimum Coriolis Effect / न्यूनतम कोरिओलिस प्रभाव 

Ans- D

14. Which state is known as the “Tiger State” ? 

किस राज्य को “टाइगर स्टेट” के नाम से जाना जाता

A. Madhya Pradesh

B. Karnataka

C. Andhra Pradesh

D. Himachal Pradesh

Ans- A

15. Mikir Hills is located in which state?

 मिकिर हिल्स किस राज्य में स्थित है?

A. Meghalaya

B. Assam

C. Sikkim

D. Jharkhand

Ans- B

Read More:

CTET 2022 CDP Score Booster Series: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से, चेक करें अपनी तैयारी का लेवल

CTET 2022: सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक दिलाएंगे गणित पेडागोजी के 15 सवाल

इस आर्टिकल में हमने सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत भूगोल के  कुछ संभावित प्रश्न उत्तर का अध्ययन किया है सीटेट सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा ओं की नवीनतम जानकारी तथा प्रैक्टिस साइट प्राप्त करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से जरूर जुड़े जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment