CTET EVS NCERT: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘पर्यावरण एनसीआरटी’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न!
EVS NCERT Practice MCQ Test: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा अगले माह आयोजित होने वाली हैइस परीक्षा में इस वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण एनसीईआरटी से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो कि परीक्षा में आपको बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लें।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण की यह सवाल—Top 15 MCQ Based on EVS NCERT For CTET 2022
Q.1 “निम्नलिखित में से किस की सुनने की शक्ति इतनी तीक्ष्ण होती है कि वह वायु के पत्तों से हिलने की ध्वनि और घास पर किसी जानवर के चलने की ध्वनि में अंतर कर सकता है ?
a. बाघ
b. गिद्ध
c. रेशम का कीड़ा
d. कुत्ता
Ans- a
Q.2 निम्नलिखित में से वह कौन सा जानवर है, जिसके अग्रदांत हमेशा बढ़ते रहते हैं वे दांतो को बहुत अधिक लंबा ना होने देने के लिए वस्तुओं को काटते खुद करते रहते हैं ?
a. दीमक
b. कुत्ता
c. चूहा
d. छिपकली
Ans- c
Q.3. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव घोंसला बनाता है –
(a) कोबरा
(b) अफाई
(c) दुबइया
(d) करैत