CTET Psychology MCQ: ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित ऐसे सवाल जो दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे!
Psychology MCQ For CTET: सीबीएसई के द्वारा आने वाले दिसंबर महीने से सीटेट परीक्षा का आगाज किया जाएगा जो कि लगभग 1 महीने तक कई शिफ्टों में चलेगी। अगर आप भी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हमने मनोविज्ञान पर आधारित अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं जिनकी सहायता से आप परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर सकेंगे, अतः आप इन सवालों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ ले।
बता दे यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभिनय करने का मौका मिलता है, परीक्षा के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मनोविज्ञान के प्रश्न—Psychology objective Questions and Answers For CTET Exam
1. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम (2016) के अनुसार, निम्न में से किस शब्दावली का प्रयोग उपयुक्त है ?
A. छात्र जिसका अशक्त शरीर है।
B. मंदित छात्र
C. विकलांग छात्र
D. छात्र जिसे शारीरिक दिव्यांगता है।
Ans- D
2. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में, पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था में विकास का मुख्य गुण क्या होता है ?
A. संरक्षण और पदार्थों को क्रमबद्ध करने का क्षमता
B. अमूर्त सोच का विकास
C. विचार/सोच में केंद्रीकरण
D. परिकल्पित-निगमनात्मक सोच
Ans- C
3. “जीन पियाजे अपने संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में, संज्ञानात्मक संरचनाओं को ———- के रूप में वर्णित करते हैं।
A. स्कीमा/मनोबंध
B. मनोवैज्ञानिक उपकरणों
C. उद्दीपक-अनुक्रिया संबंध