CTET 2022: ‘बाल केंद्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा’ के यह सवाल सीटेट परीक्षा 2022 मे अवश्य पूछे जा सकते है, अवश्य पढे
CTET Child Centered and Progressive Education MCQ: टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के उत्सुक देश के लाखों अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रतिवर्ष अपनी तैयारियां करते हैं। देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस बार लंबे समयअंतराल के पश्चात आने वाले दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी। यहां हमारे द्वारा सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए जाते हैं इसी क्रम में आज के इस लेख में हमने परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल केंद्र एवं प्रगतिशील शिक्षा (Child Centered and Progressive Education Based MCQ) पर आधारित प्रश्नों के संग्रह प्रस्तुत किए हैं। अगर आप भी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं तो लेख में दिए गए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ें।
बता दें कि इस वर्ष दिसंबर माह से होने वाली सीटेट परीक्षा के आयोजन के लिए सीबीएसई द्वारा 31 अक्टूबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी।
सीटेट परीक्षा मे अपनी पक्की तैयारी के लिए बाल केंद्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा के यह सवाल, जरूर पढे- (Child Centered and Progressive Education Based MCQ For CTET
1. बच्चों की रुचि बनाए रखने के लिए आप कौन सी विधि का चयन करेंगे ?
(a) बच्चों को पढ़कर आने को कहेंगे और प्रश्न पूछेंगे
(b) स्वयं गतिविधि करेंगे तथा बच्चों को बताएंगे ।
(c) आप गतिविधि में बच्चों को शामिल करेंगे ।
(d) बच्चों को स्वयं गतिविधि करने के लिए देंगे ।
Ans- d
2. निम्न में से कौन सा शिक्षार्थियों में सृजनात्मकता का पोषण करता है ?
(a) अच्छी शिक्षा के व्यावहारिक मूल्यों के लिए विद्यार्थियों का शिक्षण
(b) प्रत्येक शिक्षार्थी की अंतर्जात प्रतिभाओं का पोषण करना एवं प्रश्न करने के अवसर उपलब्ध कराना ।
(c) विद्यालयी जीवन के प्रारंभ में उपलब्धि के लक्ष्यों पर बल देना ।
(d) परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए विद्यार्थियों की कोचिंग करना ।
Ans- b
3. प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मानना चाहिए ?
(a) पढ़ाने की उत्सुकता
(b) धैर्य और दृढ़ता
(c) शिक्षण पद्धतियों और विषयों के ज्ञान में दक्षता –