CTET Hindi Pedagogy: ‘हिंदी शिक्षण शास्त्र’ के कुछ ऐसे सवाल पूछे गए थे वर्ष 2021 में अभी पढ़ें!
CTET Hindi Pedagogy Previous Year Question: इस साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 से कई चरणों में किया जाना है। गौरतलव है कि सीबीएसई ने 31 अक्टूबर से सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जो की 24 नवंबर तक जारी रहेगी। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं Iउनके लिए यहां पर हम नियमित रूप से नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज हम हिंदी शिक्षण शास्त्र के कुछ ऐसे सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। जो की परीक्षा में पूछे गए थे अभ्यर्थी इन प्रश्नों का अध्ययन करके यह जान पाएंगे की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में किस लेवल की प्रश्न पूछे जाते हैं।
सीटेट परीक्षा में पूछे गए हिंदी शिक्षण शास्त्र के प्रश्न—Hindi Pedagogy Previous Year Question For CTET Exam
1. कक्षा एक में लिखना ————– से प्रारंभ होता है।
(1) अक्षर लिखने
(2) चित्र बनाने
(3) वाक्य लिखने
(4) शुरू से
Ans- 2
2. भाषा कौशलों के बारे में आप किस विचार से सहमत हैं ?
(1) ये एक निश्चित क्रम में सीखे जाते हैं।
(2) ये एक-दूसरे से अंत: संबंधित होते हैं।
(3) ये एक- दूसरे को प्रभावित नहीं करते।
(4) ये सभी एक साथ नहीं सीखे जा सकते।
Ans- 2
3. पाठ्य पुस्तकों में रचनाएँ एक वातावरण निर्मित करती हैं और अभ्यास प्रश्न उन्हें ————- उनसे गहराई से ———— और व्यापक अनुभव-स्तर ———- से का मौका देते हैं।
(1) परखने, जुड़ने, तादात्म्य
(2) जानने, जूझने, जुड़ने
(3) परखने, जूझने, तादात्म्य
(4) जानने, परखने, जुड़ने