CTET 2022: सीटेट परीक्षा मे उच्चतम अंक दिलाएंगे गणित पेडागोजी के ये सवाल, डाले एक नजर!
CTET Math Pedagogy Important Questions: अगले माह यानी दिसंबर में आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी एक कठोर रणनीति के साथ कर देनी चाहिए, क्योंकि देखा जाए तो परीक्षा आयोजित होने में अभ्यर्थियों के पास 1 माह का समय शेष बचा हुआ है। हालांकि अभी परीक्षा स्पष्ट तिथि जारी नहीं हुआ है जल्द ही परीक्षा तिथि बोर्ड द्वारा जारी कर दी जाएगी।
अभी परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी। अगर आप इस परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए अपनी तैयारी कर रहे है तो आपकी तैयारी को बेहतर रूप देने हेतु हमारे द्वारा रोजाना नियमित रूप से प्रेक्टिस सेट उपलब्ध कराए जा रहे है, इस श्रंखला मे आज के लेख मे गणित पेडगोजी सब्जेक्ट से संबधित अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए जा रहे है जिससे आप सीटेट परीक्षा मे उच्चतम अंक हासिल कर सकेंगे और अपने शिक्षक बनने का सपना प्राप्त कर सकेंगे। अतः प्रश्नों को एक नजर अवश्य पढ़ ले।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े यह प्रश्न—CTET Math Pedagogy Important MCQ
1. निम्नलिखित में से व्यावहारिक गणित का भाग है।
(a) संख्याओं का हिसाब लगाना
(b) समीकरणों को हल करना
(c) बैंकों की कार्यप्रणाली की जाँच करना
(d) गृह कार्य को करना
Ans- c
2. गणित- शिक्षा मे अर्थपूर्ण शिक्षा का अर्थ है –
(a) जो बालकों के उचित दृष्टिकोण को विकसित करे
(b) जो बालकों के मानसिक, भावनात्मक एवं समाजिकता में सहायक हो
(c) जो बालकों में रूचि उत्पन्न करे
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
3. गणित कक्षा से प्राय: विद्यार्थी गायब रहते हैं। इसका कारण है।
(a) कक्षा में शिक्षण रुचि का अभाव
(b) शिक्षार्थियों में रुचि का अभाव
(c) शिक्षार्थियों को दण्ड देना