CTET Exam 2022: परीक्षा मे अधिकतर पूछे जाने वाले ‘समावेशी शिक्षा’ से जुड़े जरूरी सवाल, यहां पढ़ें
Inclusive Education Expected MCQ For CTET: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा शिक्षकों के पात्रता की जांच के लिए सीटेट परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जिसके लिए प्रतिवर्ष देश के लाखों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं। इस वर्ष यह परीक्षा दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इस बार यह परीक्षा पिछली बार की तरह ही ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन में 1 माह का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी एक कठोर नीति के अनुसार करें। अगर आप भी सीटेट परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हो तो, हम आपके लिए इस लेख में परीक्षा में अधिकतर पूछे जाने वाले समावेशी शिक्षा (Inclusive Education MCQ) से संबंधित प्रश्न साझा करने जा रहे है, जिन्हे आपको अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
बता दे इस सीटेट परीक्षा के लिए सीबीएसई द्वारा 31 अक्टूबर से 2022 से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है, जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी, अतः अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि से पहले शीघ्र ही अपना आवेदन करवा ले।
सीटेट परीक्षा मे समावेशी शिक्षा के ये प्रश्न अवश्य पूछे जाते है, अवश्य पढे- Inclusive Education MCQ For CTET 2022 Exam
1. समावेशी आवासीय संस्थाएँ पायी जाती हैं-
अ. अमेरिका एवं ब्रिटेन
ब. भारत एवं पाकिस्तान
स. रूस एवं फांस
द. जापान एवं चीन
Ans- अ
2. समावेशी शिक्षा-
अ. कक्षा में विविधता का उत्सव मनाती है
ब. दाखिले सम्बन्धी कठोर प्रकियाओं को बढावा देती है
स. तथ्यों की शिक्षा से सम्बन्धित है
द. हाशिए पर स्थित वर्गों से शिक्षकों को सम्मिलित करने से सम्बन्धित है
Ans- अ
3. समावेशी बालक समूह बनाते हैं-
अ. समांगी
ब. असमांगी
स. विषमांगी