CTET 2022: दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘परिवार एवं मित्र’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न!

Family and Friends Related MCQ For CTET Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा जो की देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी प्रति वर्ष शामिल होते हैं। आपको बता दें की इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पर्यावरण के अंतर्गत परिवार एवं मित्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं क्योंकि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ।

सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है परिवार एवं मित्र से संबंधित यह सवाल—CTET Exam EVS Important Questions on Family and Friends

1. भारत में लड़के और लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्रमश: क्या है?

(a) 21 वर्ष व 18 वर्ष 

(b) 18 वर्ष व 21 वर्ष

(c) 18 वर्ष व 18 वर्ष 

(d) 18 वर्ष व 16 वर्ष

Ans- a 

2. कक्षा III के छात्रों को रमा ने सिखाया कि पिता माँ और उनके बच्चे एकल परिवार का गठन करते हैं और यदि दादा-दादी एवं अन्य रिश्तेदार साथ रहते हैं, तो यह एक विस्तारित परिवार है आप इस बारे में क्या सोचते है

(a) परिवार की परिभाषा गलत है।

(b) रमा अपने छात्रों के प्रति असंवेदनशील है।

(c) शिक्षण-अधिगम दृष्टिकोण समावेशी नहीं है

(d) परिवार की अवधारणा को इसी तरह सिखाया जाना चाहिए

Ans- d 

3. परिवार एक इकाई होता है, जिसमें माँ, पिता और उनके दो बच्चे होते हैं यह कथन

(a) सही नहीं है, क्योंकि इस कथन में यह स्पष्ट करना चाहिए कि बच्चे जैविक होते हैं

(b) सही नहीं है, क्योंकि परिवार कई प्रकार के होते हैं तथा परिवार का केवल एक ही प्रकार में वर्गीकरण नहीं किया जा सकता 

(c) सत्य है, क्योंकि यह किसी आदर्श परिवार का आकार है

(d) सत्य है, क्योंकि सभी भारतीय परिवार इसी प्रकार के होते हैं

Ans-  b 

4. किसने समाज को एक सावयव माना है? 

(a) मैकाइवर एवं पेज ने 

(b) चार्ल्स कूले ने 

(c) किंग्स्ले डेविस ने 

(d) हरबर्ट स्पेन्सर ने

Ans- d 

5. समाज एक सावयव है समाज के विषय यह विचार किस विद्वान के है?

(a) मॉरिस जिन्सबर्ग

(b) ई०एस० बोगार्ड्स

(c) हरबर्ट स्पेन्सर

(d) रॉबर्ट मर्टन 

Ans- c 

6. किसने कहा- “मनुष्य स्वभाव व आवश्यकता से एक सामाजिक प्राणी है?

(a) बॉटोमोर

(b) प्लेटो

(c) पेरेटो

(d) अरस्तू

Ans- d

7. बच्चों के लिए खेल है –

(a) एक अर्जित मनोरंजक कार्य

(b) एक जन्मजात प्रवृत्ति

(c) एक अनावश्यक प्रवृत्ति

(d) समय को व्यर्थ गँवाने की प्रक्रिया

Ans- b  

8. परिवार की इकाई होता है?

(a) पिता

(b) माता

(c) प्रत्येक व्यक्ति

(d) भाई-बहन

Ans- c 

9. बच्चों का प्रथम गुरु किसे माना जाता है?

(a) पिता को

(b) दादा-दादी को

(c) माता को

(d) शिक्षकों को

Ans- c 

10. आदर्श परिवार किसे माना जाता है?

(a) संयुक्त परिवार को 

(b) छोटे परिवार को

(c) दोनों को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

11. संयुक्त परिवारों में आश्रित व्यक्तियों की देखभाल में कोई परेशानी नहीं होती आश्रितों में शामिल हैं

(a) वृद्ध

(b) बच्चे

(c) अस्वस्थ व्यक्ति

(d) ये सभी

Ans- d

12. सामाजिक बुराइयों का उदाहरण है?

(a) बाल विवाह

(b) दहेज

(c) बालश्रम

(d) ये सभी

Ans- d

13. परिवारों के टूटने के फलस्वरूप बच्चों पर होने वाली प्रतिक्रिया है ?

(a) बच्चों का अन्तर्मुखी होना 

(b) बच्चों में विद्रोह पनपना

(c) बच्चों का कुण्ठित होना

(d) ये सभी

Ans- d 

14. एकल परिवार से तात्पर्य है ?

(a) वर्ष 1950 के बाद बना परिवार

(b) परिवार जिसमें माता-पिता एवं उनके बच्चे 

(c) सम्पूर्ण परिवार जिसमें बच्चे उनके माता-पिता एवं दादा-दादी

(d) केवल पति-पत्नी

Ans- b

15. प्राथमिक समाजीकरण है ?

(a) शुरुआती उम्र में परिवार एवं मित्रों से सीखना

(b) किशोरावस्था में समाज से सीखना

(c) प्राथमिक स्तर पर समाज से सीखना

(d) शिक्षकों का अनुसरण करना

Ans- a 

उपरोक्त आर्टिकल में हमने ‘परिवार एवं मित्र’ (Family and Friends Related MCQ For CTET Exam) से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Join Us On Telegram Channel

Read More:-

CTET 2022-23: थॉर्नडाइक, स्किनर, कोहलर, पावलव के सिद्धांत से सीटेट में पूछे जाएंगे, ये सवाल!

CTET 2022: ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं अभी पढ़े!

Leave a Comment