CTET 2022: सीटेट परीक्षा के लिए बुद्धि परीक्षण पर आधारित इन सवालों से करे अपनी अंतिम तैयारी!
CTET Intelligence Test Based Question: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक माने जाने वाली देश सबसे बड़ी पात्रता परीक्षाओ मे से एक केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) इस वर्ष दिसंबर से आयोजित करना तय है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी अभी जारी है जो कि नवंबर की 24 तारीख तक चलेगी। इस बार यह परीक्षा पूर्व निर्धारित अनलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली है जिसमे अभ्यर्थियों से विभिन्न विषयों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सीटेट परीक्षा आयोजित होने मे अभ्यर्थियों के पास 1 माह का समय शेष बच हुआ है ऐसे मे अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम तैयारी एक कठोर रणनीति के साथ की जा रही है। अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा मे शामिल होने वाले हो तो आज के इस आर्टिकल मे हम बुद्धि परीक्षण (Intelligence Test Based Question) पर आधारित प्रश्न आपके लिए शेयर करने जा रहे है, जिसे आप अपनी बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा मे शामिल होने के लिए एक बार अवश्य पढे ताकि बेहतर परिणाम अर्जित किए जा सके।
बुद्धि परीक्षण पर आधारित इन प्रश्नों की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है, अवश्य पढे-
1. बुद्धि आलोचनात्मक ढंग से सोचने की प्रक्रिया है यह कथन किसका है –
(a) साइमन
(b) पियाजे
(c) स्टर्नबर्ग
(b) थार्नडाइक
Ans- c
2. निम्न में से कौन सा घटक स्टर्नबर्ग का नहीं है –
(a) संक्रिया
(b) विश्लेषणात्मक घटक
(c) सृजनात्मक घटक
(d) व्यवहारिक घटक
Ans- a
3. बुद्धि का त्रितन्त्र/त्रिचापीय का सिद्धांत किसने दिया –
(a) साइमन
(b) पियाजे
(c) स्टर्नबर्ग