CTET 2022: ‘संस्कृत पेडागोजी’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में!
CTET Sanskrit Pedagogy Practice Set: वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई के द्वारा दिसंबर माह में किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर 2022 तक की जाएगी। ऐसे में यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपको एक बार जरूर पढ़ लेने चाहिए। इस आर्टिकल में हम संस्कृत पेडागोजी से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें संस्कृत पेडगॉजी के इन प्रश्नों को—Sanskrit Pedagogy Model Test MCQ For CTET Exam 2022
1. सामान्यरूपेण भाषाशिक्षकः स्वकक्षायाः परिस्थिति विशेषं प्रस्तूय, काञ् चिद् प्रश्नान् अवस्थाप्य अनुभवान् कथनपूर्वकम् आरभ्यते । एतत् कथ्यते –
A. पूर्वपठनकार्य (Pre reading Task) )
B. पठनकार्य (While reading Task
C. वर्तमानकार्य (Ongoing Task)
D. पठनोत्तरकार्य (Post reading Task)
Ans- A
2. प्राथमिक स्तर पठनसामर्थ्यस्य मूल्याङ्कनाय अधस्तनेषु किम् उपयुक्तत मम् ?
A. वर्णमाला – अभिज्ञानम्
B. विरामादि-चिन्हानां ज्ञानम्
C. पाठ-अवबोधनम
D. पठनधारा प्रवाहिता
Ans- C
3. सम्प्रेषणात्मक भाषाशिक्षणस्य प्रधानम् अवधानं भवेत्
A. विद्यार्थिभ्यः मूलभाषाविद् भाषणकरणार्थम् उत्साहवर्धनम्
B. लक्ष्यभाषायाः संरचनां प्रति अवधानम् ।
C. विद्यार्थिभ्यः सम्प्रेषणं सामर्थ्यप्रदानम् ।
D. अभ्यासबलेन उच्चारणं प्रति अवधानम् ।