CTET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े ऐसे दिलचस्प सवालों से करें सीटेट परीक्षा की उत्तम तैयारी!
CDP Important Questions For CTET: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिसंबर में होने वाली CTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा का इंतजार लंबे समय से करते आ रहे थे। उनके लिए 31 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, जो कि 24 नवंबर तक जारी रहेगी। बताते चलें कि वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है।
अगर आप भी सीटेट परीक्षा 2022 में शामिल होने जा रही हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य करें जिससे की परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त किया जा सके।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न—Child Development and Pedagogy Questions For CTET
1. The role of a modern teacher in the class is -/कक्षा में आधुनिक शिक्षक की भूमिका है:
(a) Character formation/चरित्र निर्माण में
(b) Guidance/मार्गदर्शन में
(c) Teaching and instruction /शिक्षण तथा निर्देश
(d) Leadership/नेतृत्व में
Ans- b
2. Whose behaviour teachers affects students the most?/किसका व्यवहार विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा –
(a) The Principal/प्रधानाचार्य का
(b) A politician/राजनीतिज्ञों का
(c) A teacher/शिक्षक का
(d) A tutor/ट्यूटर का
Ans- c
3. By which method, teachers Students learn to the maximum extent and with the utmost speed? /किस पद्धति से, विद्यार्थी सबसे ज्यादा तथा जल्दी सीखता है?
(a) By seeing/देखकर
(b) By reading/पढ़कर
(c) By listening/सुनकर