अंजू शर्मा जिन्होंने महज अपनी 22 साल की उम्र मे ही यूपीएससी परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर ली, इससे पहले उन्होंने कई असफलताओ का सामना भी किया था। 

अंजू शर्मा अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई के दिनों मे 12वी कक्षा मे एकोनोमिक्स मे फ़ेल हो गयी थी साथ ही उनको 10वी के केमिस्ट्री विषय मे भी असफलता मिली थी। 

White Line
White Scribbled Underline

आश्चर्य की बात तो यह है कि वे अंजू शर्मा 12 मे अर्थशास्त्र मे फेल होने के साथ अन्य विषयों मे डिस्टेंस हासिल की थी। 

Arrow

अंजु शर्मा जब 12वी कक्षा मे फ़ेल हो गयी थी तो उनकी माँ ने उनको काफी होसला दिया और डट कर खड़े रहने के लिए प्रेरित भी किया था। 

अंजु ने अपनी असफलता से यह सबक भी सीखा था कि यह किसी भी अंतिम समय कि पढ़ाई पर निर्भर नहीं रहना चाहिए

अंजू शर्मा ने अपने कॉलेज के दिनों से यूपीएससी परीक्षा के लिए पढ़ाई करना स्टार्ट कर दिया था। 

इसी रणनीति की वजह से उन्होने अपने पहले अटेम्प्ट मे ही यूपीएससी क्लियर कर दी थी। 

अंजू शर्मा के सक्सेस की पूरी कहानी पढ़ने के लिए Learn More पर क्लिक करे